VIDEO: शमी ने की घोषणा, तो कैमरे से आया मेडल, खास अंदाज में मिला श्रेयस अय्यर को तोहफा, तो छूटी रोहित-विराट समेत पूरी टीम की हंसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shreyas Iyer gets best fielder award against New Zealand video goes viral

Shreyas Iyer: विश्व कप 2023 में भारत की जीत का सिलसिला जारी है. 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस विश्व कप में भारत की ये लगातार 5 वीं जीत थी और आईसीसी इवेंट में पिछले 20 साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत थी. इस जीत के साथ भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुँचना लगभग तय हो गया है.

भारत के इस सुनहरे सफर में जितना योगदान बेहतरीन बल्लेबाजी और खौफनाक गेंदबाजी का है उससे ज्यादा योदगान शानदार और दर्शनीय फिल्डिंग का रहा है. मैच के दौरान श्रेष्ठ फिल्डर को टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच टी दिलीप द्वारा सम्मानित कर खिलाड़ी और टीम का हौसला बढ़ाया जाता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के श्रेष्ठ फिल्डर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे. उन्हें जिस सरीके से सम्मानित किया गया वो बेहद खास था. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हवा में उड़ते हुए आया श्रेयस का मेडल

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

फिल्डिंग कोच टी दिलीप हर मैच के बाद बेस्ट फिल्डर का अवार्ड तो दे ही रहे हैं. उनके द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का अंदाज इतना अनोखा हो रहा है कि वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. न्यूजीलैंड से मैच के बाद कोच टी दिलीप ने मैच के दौरान अच्छी फिल्डिंग के लिए मोहम्मद सिराज और विराट कोहली की खास तौर पर तारीफ की लेकिन श्रेष्ठ फिल्डर के रुप में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चुना गया. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी श्रेयस अय्यर की तारीफ की.

अय्यर को मेडल देने के लिए कोच का तरीका बेहद अनोखा था. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को फिल्ड पर बुलाया. खिलाड़ी जब मस्ती के मूड में पहुँचे तो देखा गया कि ड्रोन कैमरे के जरिय हवाई मार्ग से मेडल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास पहुँचा. इसे देख सारे खिलाड़ी उछल पड़े. रवींद्र जडेजा ने मेडल श्रेयस अय्यर के गले में डाला जिसके बाद दोनों खिलाड़ी गर्म जोशी से गले लगे.

डेवन कॉन्वे का लपका था कैच

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग डेवन कॉन्वे का बेहतरीन कैच पकड़ा था. इस कैच को लपकने के साथ ही ये तय हो गया था कि मैच के श्रेष्ठ फिल्डर का अवॉर्ड भी उन्होंने लपक लिया है. अय्यर ने भी कैच लेने के साथ ही कोच की तरफ इशारा किया था. इस शानदार कैच के अलावा इस खिलाड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी भी की थी और 29 गेंदों में 6 चौके लगाते हुए 33 रन बनाए थे.

ये हैं 5 मैचों के 5 श्रेष्ठ फिल्डर

Virat Kohli Virat Kohli

विश्व कप 2023 के दौरान शुरु किए गए मैच के श्रेष्ठ फिल्डर अवॉर्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में श्रेष्ठ फिल्डर का अवॉर्ड विराट कोहली को, अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर को, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में केएल राहुल को, बांग्लादेश के खिलाफ चौथे मैच में रवींद्र जडेजा को और पांचवें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मिला.

ये भी पढ़ें- VIDEO: न्यूज़ीलैंड ने की कुटाई तो स्पिनर से पेसर बने कुलदीप यादव, फेंकी इतनी तेज गेंद, रोहित शर्मा हंस-हंसकर हुए लोटपोट

Virat Kohli Rohit Sharma shreyas iyer IND vs NZ World Cup 2023