उमरान मलिक की बचकानी हरकत पर श्रेयस अय्यर ने खोया आपा, फिर LIVE मैच में लगा डाली कलास, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Umran Malik

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) कमाल की नजर आए। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला गया। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम पर जमकर कहर बरपाया। हालांकि इसी बीच उन्हें सीनियर खिलाड़ी श्रेयर अय्यर से फील्डिंग के दौरान एक बड़ी गलती करने के कारण लाइव मैच में डांट के साथ ही गुरु ज्ञान भी मिला।

Umran Malik को श्रेयस अय्यर ने दिया यह अहम ज्ञान

Umran Malik

दरअसल, ये घटना है श्रीलंका टीम की पारी के 32वें ओवर की। इस ओवर में गेंदबाजी करने के मैदान पर भारतीय टीम की ओर से युजवेंद्र चहल आए। उन्होंने इस ओवर की छठी और आखिरी गेंद स्टार खिलाड़ी वानींदु हसरंगा को डाली। जिसपर उन्होंने जोरदार एक शॉट जड़ा, लेकिन उनके इस शॉट को सही टाइमिंग नहीं मिल सकी और गेंद सीधा श्रेयस अय्यर के हाथों में जा गिरी।

वहीं, जब अय्यर ने गेंद को लपकने के लिए दौड़ लगाई तो उन्हें बाएं से उमरान मलिक (Umran Malik) भी कैच पकड़ने के लिए आ गए। जिसकी बाद इन दोनों खिलाड़ी के बीच टक्कर और कैच ड्रॉप होने से बच गई। ऐसे में कैच पकड़ने के बाद सीनियर खिलाड़ी अय्यर युवा खिलाड़ी मलिक (Umran Malik) के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। उनके देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वो उन्हें समझा रहे हो कि फील्डिंग करते समय ऐसे बीच में नहीं आते।

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/MohdFai45667990/status/1612824285856559109?t=FtNIRpR8fS7PciCvqxQXig&s=19

Umran Malik रहे पहले वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

वहीं, अगर मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की शतकीय पारी के बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 374 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम दिए गए लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब हुए। हालांकि टीम के कप्तान दसुन ने शतक भी जड़ा। इसके बावजूद टीम जीत अपने नाम दर्ज नहीं कर सकी। वहीं, भारतीय टीम गेंदबाजी में ठीक-ठाक नजर आई। इसी बीच उमरान मलिक 3 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

team india indian cricket team shreyas iyer Umran malik IND vs SL