Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी के महीने में खेली जाएगी। यह आईसीसी इवेंट पाकिस्तान और नूट्रल जगह पर खेला जाएगा, जहां भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जाएंगे। वेन्यू तय होने के बाद सबकी निगाहें टीम इंडिया के स्क्वाड पर होंगी। इस आईसीसी इवेंट के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड में किन चेहरों को मौका देगी। इस दौरान एक खिलाड़ी ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। हर हाल में वह मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह बनाएगा। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की जगह तय
दरअसल, देश में लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का सीजन शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में मुंबई का पहला मैच कर्नाटक से था, जिसमें कर्नाटक की टीम ने जीत दर्ज की। लेकिन मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर की दिल जीतने वाली बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने 114 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है, जब टीम इंडिया को अब से कुछ ही देर बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलनी है।
श्रेयस अय्यर ने खेली नाबाद आतिशी पारी
श्रेयस अय्यर ने कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों पर 207 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 10 छक्के शामिल रहे। आंकड़े बताते हैं कि 114 रनों की यह पारी किसी भी तरह से वनडे स्टाइल की नहीं थी, बल्कि पूरी तरह से टी20 स्टाइल की थी। अय्यर के इस प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)से पहले टीम इंडिया में उनकी जगह लगभग पक्की होती दिख रही है। क्योंकि इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, और रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।
बीसीसीआई ने अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
मालूम हो कि श्रेयस अय्यर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं। उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने वापसी की, जहां उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इसके बाद से ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया में जगह न बनाने की चर्चा होने लगी थी। लेकिन हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अय्यर ने अपने बल्ले से जो प्रदर्शन दिखाया है, उसके बाद इस बात की पूरी संभावना है कि टीम इंडिया के चयनकर्ता आईसीसी ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चयन के लिए अय्यर को नजरअंदाज नहीं करेंगे।