श्रेयस अय्यर ने किया सनसनीखेज खुलासा, चयनकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए बताया क्यों नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shreyas Iyer gave the reason for not being selected in T20 World Cup 2024

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में केकेआर ने आईपीएल 2024 पर कब्ज़ा जमाया. उनका प्रदर्शन भी इस बार शानदार रहा. कई मौकों पर उन्होंने टीम के लिए शानदार पारियां भी खेली. हालांकि आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले अय्यर को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2024 से भी बाहर कर दिया गया. हालांकि अब श्रेयस अय्यर ने अपनी बात-चीत के दौरान बताया है कि आखिर उन्हें विश्व कप में जगह क्यों नहीं दी गई.

Shreyas Iyer का कटा पत्ता

  • आईपीएल 2024 में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप में मौका मिला. लेकिन अय्यर को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला.
  • अब अय्यर को विश्व कप 2024 मे न चुने जाने का मलाल भी है. वे विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे. ऐसा उनकी बात-चीत से अंदाज़ा लगाया जा सकता है. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा
  • "मैंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और मैं इसके बाद थोड़ा आराम करना चाहता था, अपने शरीर पर काम करना चाहता था और कुछ क्षेत्रों में ताकत बनाना चाहता था. संवाद की कमी के कारण कुछ ऐसे फैसले हुए जो मेरे पक्ष में नहीं गए."

विश्व कप 2023 के बाद बीसीसीआई के साथ हुआ था विवाद

  • विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने कमाल का प्रदर्शन किया था और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतक भी जमाया था.
  • मेगा इवेंट के बाद उनका चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए हुआ. लेकिन इस सीरीज़ में उनका बल्ला नहीं चला. बाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में अय्यर फ्लॉप रहे.
  • इसके बाद उन्हें आखिरी तीन मैच के लिए बाहर कर दिया गया. टीम इंडिया से दूर होने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लिया. बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबकि अय्यर ने रणजी खेलने के लिए पीठ की ऐठन का बहाना बनाया. ऐसे में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया.

ऐसा रहा आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए बतौर कप्तान वापसी की.
  • उन्होंने केकेआर को तीसरा खिताब दिलाने में शानदार कप्तानी की. अय्यर ने खेले गए 14 मैच में 39 की औसत के साथ 351 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 25 से कम उम्र वाले इन 3 खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, रोहित-विराट ने खाई थी जगह

bcci team india shreyas iyer T20 World Cup 2024 IPL 2024