श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के शतक पूरे होने पर दिया ऐसा बयान, सुनकर पाकिस्तान टीम को भी लग जाएगी मिर्ची
Published - 24 Feb 2025, 06:51 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के नायक विराट कोहली रहे। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए शानदार शतक लगाया। हालांकि, वो इस दौरान कुछ संघर्ष करते भी दिखे। विराट कोहली के बाद इस मैच से टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे ज्यादा रन बरसाए। जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली की 'स्लो इनिंग' को लेकर भी बयान दिया।
श्रेयस बोले 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि विराट...'
विराट कोहली ने 90 के स्ट्राइक रेट से 111 गेंदों में नाबाद शतक लगाया। इस दौरान विराट के बल्ले से महज 7 चौके निकले। यानी कि विराट ने सिर्फ 28 रन बाउंड्री से बनाए, बाकी 72 रन उन्होंने सिंगल और डबल से बनाए। टीम इंडिया की जीत के बाद श्रेयस (Shreyas Iyer) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। जहां उन्होंने विराट कोहली पर बात करते हुए कहा कि
'मैंने कभी नहीं सोचा था कि विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ये उनकी मानसिकता है, जो उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनाई है। वो हमेशा रन बनाने के लिए भूखे रहते हैं। मुझे याद है कल, वो प्रैक्टिस के लिए हमसे लगभग एक घंटे पहले आए थे। वो हमेशा की तरह ही शानदार दिख रहे थे, इसलिए मुझे कभी लगा ही नहीं कि वो रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।'
श्रेयस बोले पाकिस्तान के मैच में होता है बाहरी दवाब
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में दबाव पर भी बात की। श्रेयस ने कहा कि
'मैंने पाकिस्तान में उतने मैच नहीं खेले तो मुझे नहीं पता कि कैसा लगता, लेकिन ये तटस्थ स्थान है और दोनों टीमों के लिये चुनौतीपूर्ण था। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी जीत मधुर होती है क्योंकि मैच हमेशा प्रतिस्पर्धी होते हैं। ये बड़ी चुनौती है क्योंकि काफी बाहरी दबाव भी होता है। ये पाकिस्तान के खिलाफ मेरा तीसरा मैच था।'
विराट और श्रेयस के बीच हुई 114 रनों की पार्टनरशिप
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा 20 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। विराट और श्रेयस के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद साफ हो गया था कि भारतीय टीम इस मैच को हारने वाली नहीं है, क्योंकि दूसरा विकेट 100 रन पर गिरा था और फिर तीसरे विकेट के बाद स्कोर भारत का 214 रन था।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 56 रनों की भागीदारी के साथ टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, एक समय पर लग रहा था कि विराट की सेंचुरी से पहले ही टीम इंडिया लक्ष्य हासिल कर लेगी। लेकिन फिर अक्षर पटेल ने विराट को ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने का मौका दिया और जीत के साथ ही विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सेंचुरी पूरी की।
ये भी पढ़ें- "उसे नहीं पता कि क्या करना चाहिए...", शतक जड़ने के बाद भी विराट कोहली पर भड़के सुनील गावस्कर, इस वजह से सुनाई खरी-खोटी
Tagged:
IND vs PAK Champions trophy 2025 shreyas iyer Virat Kohli