रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अपने देश में होने जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी में जोरों-शोरों से जुटी हुई है। क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में उतरने से पहले भारत को रिहर्सल के तौर पर एशिया कप 2023 भी खेलना है और पिछले साल की हार के जख्मों पर मरहम लगाते हुए विजय पताका भी फहराना है।
30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए टीम का ऐलान भी किया जा चुका है। जिसमें एक ऐसे खिलाड़ी को भी चुना गया है, जो कुछ दिन पहले संन्यास की कगार पर पहुंच चुका था।
संन्यास की कगार पर पहुंचा था ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया था। जिसमें सबसे बड़ा सस्पेंस केएल राहुल के नाम पर था कि आखिर चोट से उभरने के बाद वे टीम में शामिल हो पाएंगे या नहीं। लेकिन
उनके साथ ही श्रेयस अय्यर एक और ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें टीम मैनेजमेंट एशिया कप के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में भी देखना चाहता है। अब श्रेयस अय्यर ने अपनी वापसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बकौल श्रेयस उन्होंने अपना करियर लगभग खत्म मान लिया था।
खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल, बीते रविवार भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर श्रेयस अय्यर का एक इंटरव्यू अपलोड किया गया है। जिसमें उन्होंने एशिया कप 2023 की टीम में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की है, साथ ही उन्होंने बताया कि वापसी इतनी नहीं आसान नहीं थी। श्रेयस अय्यर ने चोट से जूझने वाले संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए कहा,
"मुझे असहनीय दर्द हो रहा था, मैं समझा नहीं पा सकता हूं कि मैं किस दौर से गुजर रहा था। मुझे स्लिप डिस्क थी, जिसका दर्द बर्दाश्त करना मुश्किल था। मुझे लग रहा था कि मेरा करियर अब खत्म हो जाएगा। लेकिन डॉक्टर ने मुझे सर्जरी कराने की सलाह दी थी। मैं कुछ दिन चोट में खेलता रहा लेकिन अंत में सर्जरी करवा लेना ही बेहतर उपाय था।"
यह भी पढ़ें - संजू-ईशान या केएल राहुल, कौन होगा एशिया कप 2023 में भारत का विकेटकीपर, कोच ने किया खुलासा
World Cup 2023 के लिए क्यों जरूरी है श्रेयस अय्यर
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। मौजूदा समय में टीम इंडिया को सबसे बड़ी कमी इसी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की खल रही है। सूर्यकुमार यादव समेत तमाम दिग्गजों को इस स्थान पर प्रयोग किया गया।
लेकिन कोई भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। बात की जाए श्रेयस अय्यर के आंकड़ों की तो उन्होंने 42 वनडे में 46 की असौत के साथ 1631 रन बनाए हैं। इसमें से ज्यादातर रन नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। लिहाजा उनका फिट होना वर्ल्ड कप 2023 में भारत की बड़ी सिरदर्दी दूर कर सकता है।
यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने दुश्मनी की वजह से बर्बाद किया इस 23 साल के खिलाड़ी का करियर, एशिया कप से बाहर करने की वजह आई सामने