श्रेयस अय्यर की फॉर्म ने बर्बाद किया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, कभी नहीं खेल पाएंगे अब ODI क्रिकेट!

Published - 13 Feb 2025, 06:57 AM

Shreyas Iyer,  team india , Ishan Kishan

Shreyas Iyer: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम की यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी। इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने तीन मैचों में 60 की औसत से 181 रन बनाए। साथ ही उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले। आईसीसी इवेंट से पहले उनकी अच्छी फॉर्म मेगा इवेंट से पहले फैंस को राहत देने वाली है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रदर्शन ने वनडे क्रिकेट में तीन खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी...?

Shreyas Iyer के फॉर्म में आने से इन 3 खिलाड़ियों के करियर पर लटकी तलवार

ईशान किशन

Ishan Kishan Return

ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था। इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिला है। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जो प्रदर्शन किया, उसकी वजह से किशन के लिए वनडे में मिडिल ऑर्डर में मौका मिलने के दरवाजे बंद हो गए। किशन ने अब तक 27 वनडे खेले हैं। इनमें उन्होंने 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए।

ऋषभ पंत

Rishabh Pant Career

किशन की तरह ही ऋषभ पंत (Rishabh Pnat) के लिए भी मिडिल ऑर्डर में खेलने के दरवाजे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कारण बंद हो गए हैं। दरअसल, चर्चा थी कि अय्यर की जगह टीम इंडिया पंत को नंबर 4 यानी मिडल ऑर्डर में खिला सकती है। ताकि एक लेफ्टी बल्लेबाज टॉप 4 में रहे। लेकिन अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ 60 की औसत से रन बनाकर इसे साबित कर दिया। फिलहाल इस नंबर के लिए उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। पंत ने अबतक 31 वनडे में उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं।

यशस्वी जायसवाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Yashasvi Jaiswal को अचानक किया बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Yashasvi Jaiswal को अचानक किया बाहर Photograph: (Google Image)

इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में मौका दिए जाने की चर्चा थी। क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में उनके आने से टीम में बाएं हाथ का बल्लेबाज आ जाएगा। टीम इंडिया की पहली पसंद भी यही थी। जायसवाल ओपनिंग करेंगे, गिल तीसरे नंबर पर आएंगे और कोहली चौथे नंबर पर खेलेंगे।

लेकिन पहले मैच में कोहली नहीं थे। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम की पसंद बदल दी और जायसवाल के साथ जाने का फैसला किया, जिसके चलते फिलहाल वनडे में उनके लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 16 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: साउथ अफ्रीका के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! गिल कप्तान-हार्दिक उपकप्तान

Tagged:

ISHAN KISHAN team india shreyas iyer