Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा ऑक्शन में बॉलीवुड स्टार किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 12.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया। उसके बाद फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान नियुक्त किया था। बता दें कि, केकेआर के कप्तान टीम के मालिक शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। श्रेयस अय्यर ने इस बात की जानकारी दी है कि अगर वह किंग खान से मिलते हैं, तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी।
'मैं थोड़ा पागल हो जाऊंगा'
हाल ही में हुए इंटरव्यू में श्रेयस अय्यर ने बताया कि वह किंग खान से मिलते हैं, तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह चक दे इंडिया फेम एक्टर से कैसे प्रेरणा लेते हैं। मीडिया से बात करते हुए केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया,
"मैंने शाहरुख से बातचीत नहीं की है. वास्तव में मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं, वह खासकर मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। क्योंकि मुझे जब कभी समय मिलता है, तो उनके इंटरव्यू देखना काफी अच्छा लगता है। मैं उस चिंगारी को देखना पसंद करता हूं, जो वे इंडस्ट्री में लाए हैं। शाहरुख खान जब भी स्टेडियम में मौजूद होते हैं और जिस तरह से टीम का समर्थन करते हैं, वह काबिले तारीफ है। मैं वास्तव में उत्सुक हूं और उनसे मिलने का बस इंतजार कर रहा हूं। जब भी मुझे उनसे मिलने का मौका मिलेगा, मुझे लगता है मैं थोड़ा पागल हो जाऊंगा।"
मोर्गन की जगह बने हैं Shreyas Iyer कप्तान
साल 2021 में ऑयन मॉर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में टीम फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण वह टीम को जीत न दिलवा सके। मॉर्गन के आईपीएल 2021 के आंकड़ों की बात की जाए तो वह 17 मैचों की 16 पारियों में महज 133 रन बना पाए। यही वजह रही केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
इसके बाद मॉर्गन आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे। इसलिए वहीं फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के उभरते हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर दांव लगाना सही समझा और बाद में उन्हें टीम की कमान सौंप दी।
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं Shreyas Iyer
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नियुक्त होने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में, श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि टीम की जरूरत के हिसाब से वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। श्रेयस अय्यर ने कहा,
'मुझे लगता है कि नंबर-3 ही मेरी बैटिंग पोजीशन है क्योंकि इस क्रम पर मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है और मैं लंबे समय से इस क्रम पर बल्लेबाजी करता रहा हूं। हालांकि मैं टीम की जरूरत के हिसाब से कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैं इस मामले में खुद को और एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं।'