इंडियन क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और हाल ही में आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नियुक्त किए गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने कप्तान के बारे में बताया है। श्रेयस अय्यर अपने हालिया फॉर्म के चलते टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए है, उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए डैब्यू किया था और रोहित शर्मा की कप्तानी में कई मौके भी मिले हैं। लेकिन इसके बावजूद श्रेयस इन दोनों खिलाड़ियों को अपना फेवरेट कप्तान नहीं मानते हैं।
Shreyas Iyer का फेवरेट कप्तान है ये खिलाड़ी
विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के दो स्तंभ है, चाहे बल्लेबाजी हो या टीम का नेतृत्व इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई है। लेकिन इस बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले के.एल राहुल को अपना फेवरेट कप्तान बताया है। श्रेयस (Shreyas Iyer) का कहना है कि राहुल टीम मीटिंग और मैदान में खिलाड़ियों को जो समर्थन प्रदान करते हैं वो बहुत अच्छा है। श्रेयस ने कहा कि
"केएल राहुल की कप्तानी में खेलना अच्छा था। सबसे पहले वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, वह मैदान पर और टीम मीटिंग्स जो आत्मविश्वास रखते हैं और खिलाड़ियों को जो समर्थन प्रदान करते हैं। वह बहुत अच्छा है, उनका व्यवहार बहुत ही शांत है और मैदान पर निर्णय लेने में वह बहुत सहज हैं। मुझे उनके अंडर खेलने में बहुत मजा आया।"
Shreyas Iyer की राहुल को बेस्ट कप्तान बताने की वजह
इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने के.एल राहुल (KL Rahul) को अपना फेवरेट कप्तान बताते हुए ये दलील दी है कि, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनकी कप्तानी में श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी करने का भी मौका मिला था। राहुल ने इस दौरे पर वनडे सीरीज के आखिरी मैच मे 3 ओवर गेंदबाजी कारवाई थी, जिसमें उन्होंने 21 रन खर्च किए थे। श्रेयस ने कहा,
"साथ ही, उन्होंने मुझे तीन ओवर की गेंदबाजी दी, जो पहले किसी भी कप्तान ने नहीं की थी। हां, वह मेरे पसंदीदा कप्तान हैं।"
IPL 2022 में श्रेयस-राहुल करेंगे कप्तानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कोलकाता ने उनको ऑक्शन के दौरान 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। वहीं के.एल राहुल को नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) की कप्तानी सौंपी गई है। ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजी ने राहुल को 17 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट कर लिया था। केएल राहुल आईपीएल 2022 के सबसे महंगे कप्तान भी है।