श्रेयस अय्यर के पिता ने अगरकर पर निकाली भड़ास, एशिया कप 2025 से बेटे को बाहर करने पर सुनाई खूब खरी खोटी
Published - 22 Aug 2025, 10:06 AM | Updated - 22 Aug 2025, 10:13 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय वाली भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गयी है, जबकि शुभमन गिल टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। एशिया कप की शुरुआत 9 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होगा।
भारत ने एशिया कप के इतिहास में आठ बार ख़िताब अपने नाम किया है, अब उसकी नज़र अपने नौवें ख़िताब जीतने पर होगी। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर के न चुने जाने का फैसला चौंका देने वाला है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले कुछ समय से बल्ले और अपनी कप्तानी से बेहतरीन प्रदर्शन करके सबका दिल जीता है। उनके टीम में न चुने जाने को लेकर को उनके पिता ने अब सेलेक्टर अजीत अगरकर पर भड़ास निकाली है, जो शायद मुख्य चयनकर्ता को पसंद नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें: रोहित बाहर, अय्यर कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए अगरकर ने की 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
Shreyas Iyer के पिता ने जताई नाराज़गी
श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने बेटे के एशिया कप 2025 से बाहर किए जाने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,
"मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा। वह साल दर साल आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स तक, और वह भी एक कप्तान के रूप में उसने केकेआर को 2024 में आईपीएल खिताब दिलाया और इस साल पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया। मैं यह नहीं कह रहा कि उसे भारतीय कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम उसे टीम में तो चुनो।"
'यह मेरी किस्मत है'- अय्यर के पिता ने बेटे के हालात पर दी प्रतिक्रिया
श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने यह भी बताया कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम से बाहर होने के बावजूद अपने चेहरे पर कोई निराशा नहीं दिखाते। उन्होंने आगे कहा,
"अगर उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया जाता है, तो उनके चेहरे पर कोई नाराजगी नहीं दिखती। वह बस यही कहते हैं, मेरा नसीब है। अब तुम कुछ नहीं कर सकते। वह हमेशा शांत और संयमित रहते हैं। वह किसी को दोष नहीं देते, लेकिन अंदर ही अंदर, वह स्वाभाविक रूप से निराश होते होंगे।"
आखिर क्यों नहीं मिली अय्यर को टीम में जगह?
पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने 2025 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया। वही आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए अय्यर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने 17 पारियों में 50.33 की औसत और 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए , जिसमे 6 अर्धशतक शामिल हैं। इतने जबरदस्त आंकड़ों के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप के स्क्वॉड में जगह नहीं दी। 30 वर्षीय बल्लेबाज का टीम से बाहर होना उनके प्रशंसकों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। वहीं पिछले एक साल से टी20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे शुभमन गिल को सीधा उपकप्तान बनाकर अजीत अगरकर ने स्क्वॉड में एंट्री कराई है जो, चौंका देने वाला फैसला है।
पूर्व सहायक कोच ने भी आलोचना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न चुनने के फैसले को लेकर आलोचना की। इस बारे में पूर्व सहायक कोच ने बयान देते हुए कहा कि,
"मैं यह नहीं समझ पा रहा हूँ कि श्रेयस अय्यर को 20 सदस्य वाली टीम में न रखने की क्या वजह हो सकती है। मैं अंतिम 15 की बात भी नहीं कर रहा, लेकिन 20 सदस्यीय टीम में भी उसका न होना यह साफ संदेश देता है कि चयनकर्ताओं की योजनाओं में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नहीं हैं, कम से कम टी20 के नजरिए से।"
ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, संजू-दुबे-रिंकू को किया बाहर