श्रेयस अय्यर की हुई ओवल टेस्ट के बीचो-बीच टीम में एंट्री, बोर्ड ने अचानक स्क्वॉड में किया शामिल
Published - 01 Aug 2025, 10:27 AM | Updated - 01 Aug 2025, 10:32 AM

Shreyas Iyer : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. उसके बाद से उन्हें इस प्रारूप में वापसी का मौका नहीं मिला.
लेकिन इस बीच एक गुड न्यूज सामने आई है कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ओवल (Oval Test) में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दौरान इस प्रारूप में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की मैदान पर एंट्री होने जा रही है.
Shreyas Iyer को लेकर आई गुड न्यूज
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक प्रतभाशानी खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने भारत को चैंपियन ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उनके 5 मैचों में करीब 49 की औसत से 243 रन बनाए थे. हालांकि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शामिल नहीं किया.
जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने चयनकर्ताओं की मंशा पर सवाल उठे थे, लेकिन राहत की बात यह कि उनकी 1 साल बाद रैड क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में भाग लेने की उपलब्धता व्यक्त की है.
🚨 SHREYAS IYER IN DULEEP TROPHY 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 1, 2025
- Shreyas Iyer has expressed his availability to take part in the upcoming Duleep Trophy 2025. (from Express Sports). pic.twitter.com/A2q5jnUIul
दलीप ट्रॉफी 2023 में संभाली थी इंडिया D की कमान
पिछले साल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच अनबन देखने को मिली थी. जिसकी वजह से अय्यर को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए थे. वहीं पिछले साल खेली गई दलीप ट्रॉफी 2024 में श्रेयस अय्यर को इंडिया डी (INDIA D) का कप्तान नियुक्त किया गया था.
अय्यर की कप्तानी में इंडिया डी (India D) ने टूर्नामेंट में 3 मैच खेले. जिसमें 1 जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस बार भी दलीप ट्रॉफी 2025 में मैदान पर उतरते हैं तो क्रिकेट बोर्ड उन्हें फिर से बड़ा जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.
दलीप ट्रॉफी 2023 में श्रेय्यर अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का दलीप ट्रॉफी 2023 में इंडिया D की कप्तानी करते हुए प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. अय्यर घेरलू क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे.उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 25.66 की औसत से सिर्फ 154 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9, 54, 0, 41, 50 रनों की पारी देखने को मिली. इस दौरान उन्होंने 37 गेंदों में अर्द्धशतक भी जमाया था. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला था.
दलीप ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल (Duleep Trophy 2025 Schedule)
दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से होगी जबकि फाइनल मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 6 जोन की टीमें हिस्सा लेंगी. यह सभी मुकाबले इंटर जोनल फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
मैच | तारीख | वेन्यू |
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 1 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 2 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
फाइनल | 11 सितंबर - 14 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर