KL Rahul: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम में बने रहने के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच स्थाई जगह बनाने के लिए काफी माथा पच्ची देखनी पड़ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हो चुकी है. जिनकी वजह से एक खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया.
KL Rahul की वजह से इस प्लेयर की हुई छुट्टी
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल (KL Rahul) इंजर्ड हो गए थे. जिसकी वजह से वह विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सकें. टीम इंडिया के राहत की बात यह कि उन्हें आखिरी टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. हालांकि लोकेश राहुल फिटनेश के आधार पर एकदश में चुने जाएंगे.
उनके वापसी अभी पूरे 3 दिन का समय है. उम्मीद की जा रही है कि वह राजकोट में खेलेने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. लेकिन, उनकी वापसी के बाद मीडिल ऑर्डर में फ्लॉप चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आखिरी 3 टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
खराब प्रदर्शन की वजह से कोच ने बाहर निकाला
इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए शुरुआती 2 मुकाबलों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. लेकिन, उन्होंने 2 मैच की 4 पारियों में पूरी तरह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को निराश किया.
बता दें कि अय्यर ने टेस्ट की पिछली 13 पारियों में अर्धशतक नहीं लगाया है. श्रेयस ने अपना पिछला अर्धशतक दिसंबर 2022 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जड़ा था. उसके बाद उन्होंने 29*, चार, 12, शून्य, 26, 31, 6,0, 4*, 35, 13, 27 और 29 रनों की फ्लॉप पारी खेली. जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड सीरीज से बाहर कर दिया गया.