चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से श्रेयस अय्यर की छुट्टी! रियान-रिंकू नहीं बल्कि ये विस्फोटक बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Published - 13 Jan 2025, 08:08 AM | Updated - 13 Jan 2025, 08:09 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर इस समय घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उनकी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हुई है। लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका मिलना उनका तय नहीं माना जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि 15 सदस्यीय टीम में उनकी जगह कौन लेगा, तो एक युवा खिलाड़ी का नाम सामना आया है जो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिप्लेस कर सकता है।
यह खिलाड़ी Shreyas Iyer की ले सकता है जगह
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/19/WtHnLX68ykx4n7WezlRf.png)
मालूम हो कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली साल टेस्ट सीरीज के बीच से ही बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया था। लेकिन चोट के कारण वे नहीं खेले। ऐसे में सलाह न मानने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। इसके बाद अय्यर रणजी के फाइनल मैच में खेले, जहां उन्होंने रन बनाए।
इतना ही नहीं उन्होंने इसका बाद घरेलू टूर्नामेंट के तीनों फॉर्मेट में खेलना का फैसला किया और शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित भी किया। जिसके दम पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शायद सेलेक्टर्स उनके नाम पर विचार ना करें।
तिलक वर्मा को मिल सकता है मौका
यही नहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कप्तानी करते हुए अपनी टीम को दो खिताब भी जिताए। इनमें केकेआर के लिए आईपीएल और मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली खिताब शामिल है। इतने अच्छे और बेहतरीन खेल के बाद सभी फैंस यही सोच रहे होंगे कि श्रेयस का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तय हो गया है। लेकिन संभावना है कि कोच गौतम गंभीर अय्यर की जगह तिलक वर्मा को आजमा सकते हैं।
आपको बता दें कि तिलक वर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका देकर कोच गंभीर प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल कर सकते हैं। ताकि टीम संतुलित तो दिखे ही और मौका पड़ने पर वो गेम को चेंज कर सकें। बता दें कि तिलक वर्मा अपनी बड़ी-बड़ी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले कुछ मैचों भारत के साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी खूब रनों की झड़ी लगाई है।
तिलक वर्मा का हालिया प्रदर्शन
अगर तिलक वर्मा के हालिया वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 78 की औसत से कुल 192 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।