New Update
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्रिकेट करियर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। टीम में जगह पाने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ता है। दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले नजरअंदाज किए जाने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम डी में चुना। युवा खिलाड़ी ईशान किशन के चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन की एंट्री घरेलू टूर्नामेंट में हुई। लेकिन 5 सितंबर को खेले गए दलीप ट्रॉफी मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें (Sanju Samson) अनदेखा कर दिया।
Sanju Samson का कटा पत्ता
- दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज हो चुका है। 5 सितंबर को टूर्नामेंट के दो मुकाबले खेले गए। लेकिन इसके शुरू होने से पहले टीम में बड़ा बदलाव किया गया।
- ईशान किशन के बुची बाबू तृनमेंट के दौरान चोटिल हो जाने के बाद चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम डी में शामिल किया।
- लेकिन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम में संजू सैमसन का वही हश्र हुआ जो अक्सर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके साथ होता है। कप्तान ने उन्हें नजरअंदाज कर केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में चुना।
श्रेयस अय्यर ने किया Sanju Samson के साथ ऐसा व्यवहार
- इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद वह डोमेस्टिक में भी बेंच गर्म करते नजर आए। जबकि केएस भरत अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं।
- अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में भारत डी और सी टीम के बीच भिड़ंत हो रही है, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम के हालत काफी बुरे हैं।
- महज 34 रन के स्कोर पर ही आधी डी टीम पवेलीयन लौट गई। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यदि संजू सैमसन (Sanju Samson) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते तो वह पारी को संभाल सकते थे।
ईशान किशन को किया था Sanju Samson ने रिप्लेस
- वह इन्हीं मैदानों पर खेलकर बड़े हुए हैं। लिहाजा, संजू सैमसन (Sanju Samson) को इन स्टेडियम की पिचों का काफी अनुभव है। उन्हें पता है कि गेंद कैसे आती है और उसका जवाब कैसे देना है।
- गौरतलब है कि संजू सैमसन ने भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2015 में खेला था, लेकिन टीम में वह आज तक जगह नहीं पक्की कर पाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में भी अपना पहला कदम नहीं रखा है।
- वहीं, अब संजू सैमसन का IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन पाना भी मुश्किल लग रहा है। चयनकर्ताओं के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत और केएल राहुल का विकल्प मौजूद है।