श्रेयस अय्यर की इस हरकत पर बौखलाया BCCI, इस वजह से अब टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगा मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
shreyas-iyer-did-not-participate-in-ranji-trophy-2023-24-even-after-being-fit

Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए श्रेयस अय्यर को शुरुआती दो मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में उन्हें अंतिम एकादश में शामिल भी किया गया. लेकिन अय्यर 4 पारियों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्हें आखिरी तीन मैच से बाहर कर दिया गया था.

टीम इंडिया से दूर होने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलना ज़रूरी नहीं समझा और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी अनफिट होने की जानकारी दी. लेकिन नेशनल क्रिकेट अकदामी की की एक रिपोर्ट में उन्हें एक दिन बाद फिट करार दिया गया.

Shreyas Iyer ने बनाया बहाना!

publive-image

रणजी ट्रॉफी का कर्वाटर फाइनल मुकाबला मुंबई और बड़ौदा के बीच बीकेसी मैदान पर 23 फरवरी से खेला जाना है. लेकिन अय्यर ने इस मैच से पहले अपना नाम वापिस ले लिया और उन्होंने कहा कि वे अनफिट है और पीठ की ऐंठन की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएंगे, लेकिन एक दिन बाद ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल विज्ञान और चिकित्सा के प्रमुख नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को एक ईमेल किया, जिसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि कि "कोई ताजा चोट की रिपोर्ट नहीं थी और वह फिट थे".

जय शाह लगा चुके हैं फटकार

publive-image

राजकोट में खेले गए तीसरे मैच से पहले जय शाह ने निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम के उदघाटन के दौरान भारतीय खिलाड़ियों और भारत A के खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी की वे देश में आयोजित हो रही घरेलू टूर्नामेंट में भाग लें. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था की, जो खिलाड़ी जान बूझकर घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहे हैं उनके उपर सख्त कार्यवाही की जाएगी और मै चयनकर्ताओं को खुली छूट भी दूंगा.

श्रेयस अय्यर से पहले ईशान किशन ने भी साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैच की खेली गई टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया था और उन्होंने मेंटल फटीक का हवाला दिया था. कोच राहुल द्रविड़ के बोलने के बाद भी उन्होंने रणजी में भाग नहीं लिया था.

श्रेयस अय्यर का फ्लॉप प्रदर्शन

publive-image

अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की 4 पारियों में 35,13,27, और 39 रन बनाए थे. बीते साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भी वे पीठ की चोट के कारण क्रिकेट के एक्शन से दूर थे. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी भाग नहीं लिया था. बाद में उन्होंने एशिया कप 2023 के ज़रिए वापसी की और घर पर खेले गए विश्व कप 2023 में 66.25 की औसत के साथ 530 रनों को अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने कर दिया वापसी का ऐलान, आगे बढ़कर 1 हाथ से जड़ दिया तूफ़ानी SIX, वायरल हुआ VIDEO

ये भी पढ़ें: 5 आसान पॉइंट्स में समझे, क्यों IPL 2024 में एमएस धोनी को नहीं लेना चाहिए संन्यास

bcci shreyas iyer Ind vs Eng jay shah Ranji Trophy 2023-24