IND vs ENG: 6 पर आउट हुए श्रेयस अय्यर तो भड़के फैंस ने इस खिलाड़ी को जगह देने की उठाई मांग, धवन की हो रही तारीफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
shreyas iyer-shikhar

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की पारी खत्म हो चुकी है. यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. शिखर धवन (shikhar dhawan) जहां तारीफ बटोर रहे हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) पर फैंस तंज कस रहे हैं.  दरअसल टॉस जीतकर मेहमान टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था.

लंबी पारी खेलने से चूके shreyas iyer, तो सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

shreyas iyer

सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरूआत की. हालांकि पहला झटका भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में लगा, जब वो महज 28 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरा झटका विराट कोहली के तौर पर लगा, जब कप्तान 56 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार हुए.

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर 9 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन का लक्ष्य दिया है.

शिखर धवन की तारीफ में फैंस पढ़ रहे जमकर कसीदे, shreyas iyer की जगह सूर्यकुमार यादव को लाने की मांग

publive-image

हालांकि 98 रन बनाकर शतक से चूके शिखर धवन की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है. फैंस धवन की तरफ से खेली गई लंबी पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) के जल्द आउट होने के बाद कुछ यूजर्स उन पर भड़क गए हैं, और प्लेइंग 11 में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

यहां देखें ट्विटर पर धवन और सूर्यकुमार यादव को लेकर आ रही प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/eesanasivan/status/1374322765239525378?s=20

https://twitter.com/Nashhawk1/status/1374317166699352070?s=20

https://twitter.com/Shashwa64011437/status/1374325429905940484?s=20

https://twitter.com/Shivholicabhi/status/1374325757510610948?s=20

https://twitter.com/samutha1197/status/1374325685280403459?s=20

https://twitter.com/rowdy_monster/status/1374325114876030978?s=20

शिखर धवन श्रेयस अय्यर भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021