6,6,6,6,6,6,6...... श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बनाया भर्ता, ठोका विस्फोटक दोहरा शतक, जड़े 7 छक्के 27 चौके

Published - 14 Oct 2025, 03:59 PM

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया गया है। मार्च 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अय्यर आखिरी बार भारतीय टीम में खेलते नजर आए थे। वहीं, वापसी के साथ ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अय्यर उप कप्तानी का खास तोहफा भी दिया है। ऐसे में अय्यर कंगारुओं के खिलाफ दोहरी भूमिका में नजर आने वाले हैं।

मगर उससे पहले ही अय्यर (Shreyas Iyer) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक धांसू पारी खूब सूर्खियां बटोर रही है। अय्यर ने अपनी इस पारी में चौकों छक्कों की बछौर करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया था। चलिए आपको बताते हैं कि अय्यर के बल्ले से यह शानदार पारी कब और कहां देखने को मिली थी।

अय्यर ने लगाई कंगारुओं की क्लास

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का यह रौंद्र रूप 17-19 फरवरी 2017 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में देखने को मिला था। तब यहां पर इंडिया ए टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 469/7 पर अपनी पारी को घोषित कर दिया था, जिसमें तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारियां खेली थीं।

इसके बाद पहली पारी में बैटिंग करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत बेहद खराब रही। केवल 19 के स्कोर पर भारत ए ने अखिल हेरवाडकर (4) का विकेट गंवा दिया था तो प्रियांस पांचाल भी 36 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

Shreyas Iyer

एक छोर से इंडिया ए अपने विकेट गंवा रहा था तो नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे छोर से चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे। उन्होंने पहले बल्ले से आतिश शॉट्स खेलकर सिर्फ 210 गेंदों पर 202 रन की शानदार पारी खेल डाली, जिसमें उन्होंने 27 चौके और सात गगनचुंबी छक्के जड़े थे।

अंत तक नाबाद रहे अय्यर

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अंत तक नाबाद रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उस तरह का साथ नहीं मिला, जिसकी उम्मीद वह क्रीज पर आने वाले हर बल्लेबाज से कर रहे थे। हालांकि, अय्यर और कृष्णप्पा गौतम ने मिलकर सांतवें विकेट के लिए 136 गेंदों पर तेज तर्रार 138 रन जरूर जोड़े, लेकिन कृष्णा के आउट होते ही इंडिया ए के विकेटों का पतन शुरू हो गया।

इस मैच में गौतम ने 68 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे। वहीं, अय्यर (202) के दोहरे शतक और कृष्णप्पा गौतम की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंडिया ए पहली पारी में 403 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी। जबकि यह मुकाबला अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

कोच गंभीर की हमेशा जी हजुरी नहीं करता ये खिलाड़ी, तो कभी नहीं मिलता ऑस्ट्रेलिया दौरे का टिकट

Shreyas Iyer से फिर होगी बड़ी पारी की उम्मीद

19 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर का चयन भी किया गया है और चयन समिति ने श्रेयस (Shreyas Iyer) को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में अय्यर से कंगारू दौरे पर बड़ी-बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

बता दें कि, अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ अभी तक 12 पारियों में 29 की औसत के साथ केवल 319 रन बनाए हैं, जिसमें केवल एक शतक शामिल है। जबकि ऑस्ट्रेलिया पिचों में अय्यर ने खेली मात्र तीन पारियों में 19.66 की औसत से 59 रन बनाए हैं।

वहीं, अब इस बार अय्यर (Shreyas Iyer) न सिर्फ अपने इन आंकड़ों में बदलाव करना चाहेंगे, बल्कि अपने बल्ले के दम पर भारत को सीरीज भी जीताने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

टीम इंडिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मार्श, हेड, स्टार्क, हेजलवुड....

Tagged:

team india shreyas iyer bcci india vs australia
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ (इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया)।