Shreyas Iyer: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रही है. इस श्रृंखला में भले ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और पंत जैसे खिलाड़ी मौजूद नहीं है. लेकिन, इसके बावजूद शिखर धवन की कप्तानी में युवा प्लेयर्स अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम को जीत दिला रहे हैं. बल्कि नामी खिलाड़ियों की जगह को भी खतरे में डाल दिया है.
पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली जहां लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं वहीं उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्ले से तीसरे नंबर पर जलवा बिखेर रहे हैं. जिस तरह से वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं अब कोहली की जगह खतरे में नजर आ रही है.
लगातार 2 अर्धशतक लगाकर Shreyas Iyer ने कोहली की जगह पर ठोका दावा!
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने श्रृंखला पर 2-0 से बढ़त बना ली है. इन दोनों मुकाबलों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने एक बड़ी और अहम पारी खेली है. उन्होंने रविवार को संपन्न हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में उस दौरान 63रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा दरकार थी.
उन्होंने 63 रन की पारी खेलने के लिए मुश्किल समय में 71 गेंदों का सामना किया. इस दौरान वो LBW आउट हुए. पहले मैच में भी उन्होंने 54 रन बनाए थे. दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने इस लय को बरकरार रखा. इस समय श्रेयस (Shreyas Iyer), विराट कोहली की गौरमौजूदगी में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में रन मशीन की पोजिशन पर खतरा मंडराने लगा है. क्योंकि अब अय्यर ने तीसरे मैच में शतक लगाने की इच्छा जाहिर की है.
Shreyas Iyer की वजह से खतरे में विराट की जगह
दरअसल दूसरे मैच में जिस तरह अय्यर आउट हुए इसे बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
"आज मुझे जो स्कोर मिला, उससे मैं वास्तव में खुश था. लेकिन जिस तरह से मुझे आउट किया गया उससे मैं बिल्कुल भी खुश नहीं था. मुझे लगा कि मैं टीम को आसानी से पार करा सकता था. लेकिन, विकेट गिरने के साथ ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. उम्मीद है कि मैं अगले मैच में शतक बना लूंगा."
लगातार 2 अर्धशतक लगा चुके इस बल्लेबाज (Shreyas Iyer) के बयान से एक बात तो साफ हो गई है कि अब वो रूकने वाले नहीं हैं. बल्कि अब अपनी जगह टीम में पक्की करने के लिए लगातार रन बनाने वाले हैं. यदि वो हर मौके पर इसी तरह से रन बनाते रहे तो कोहली के लिए मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ जाएंंगी. जिसकी वजह उनकी खराब फॉर्म है.
विराट की कमजोरियां उनके लिए बन चुकी हैं समस्या
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. इसके बाद पूरे तीन साल बीत चुके हैं और पूर्व कप्तान के बल्ले से शतक का सूखा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब तो हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कोहली रन बनाने के लिए भी तरह रहे हैं.
उनकी कमजोरियां जगजाहिर हो चुकी हैं, जिसका फायदा तो अब औने-पौने गेंदबाजी भी उठा रहे हैं. पिछली कुछ पारियां विराट की बेहद निराश करने वाली हैं और ऐसे में अय्यर (Shreyas Iyer) की हुंकार एक नई समस्या का संकेत देती हुई नजर आ रही है. जो उनके और उनके करियर के लिए रास्ते का कांटा साबित हो सकती है. हालांकि उम्मीद है कि कोहली जल्द ही बुरे दिन से उबरेंगे और एक अच्छी लय के साथ वापसी करेंगे.