"आज उसने सबसे अलग...", RCB से जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय, बना डाला हीरो
Published - 18 Apr 2025, 07:26 PM

Table of Contents
शुक्रवार को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) का अपना सातवां मैच खेला, जिसमें उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs PBKS) से हुआ। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई यह भिड़ंत बारिश से प्रभावित रही, जिसके कारण ओवर कम कर दिए गए और दोनों टीमों ने 14-14 ओवर खेले। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने नौ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में 98 रन बनाकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम की जीत पर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का क्या कहना है?
श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों की तारीफ़ों के बांधे पुल
आरसीबी बनाम पीबीकेएस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसके चलते वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोरबोर्ड 95 तक रोकने में कामयाब रहे। अर्शदीप सिंह, मार्को जेनसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ की चौकड़ी ने आरसीबी के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और उनके लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी टीम की गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखे और मैच के बाद प्रेजेंटेशन में उनकी तारीफ करते नजर आए।
इस गेंदबाज के प्रदर्शन से हुए खुश
बेंगलुरु के खिलाफ जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मार्को जेनसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने बताया कि,
“हम सभी प्रकार के खेलों का अनुभव कर पा रहे हैं। हमारी रणनीति अलग नहीं थी, हम नए बल्लेबाज़ को सेटल नहीं होने देना चाहते थे। मार्को को पिच से अतिरिक्त बाउंस मिल रही थी और उन्होंने घातक गेंदबाज़ी की। हमें नहीं पता था कि विकेट कैसा खेलेगी लेकिन गेंदबाज़ों ने परिस्थितियों के अनुसार ख़ुद को ढाला।”
युवा खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट
आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को मिली जीत के हीरो 24 वर्षीय बल्लेबाज नेहाल वढेरा रहे। उन्होंने 19 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेल मैच टीम के नाम कर दिया। ऐसे में उनकी तारीफ करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि उनके जैसे खिलाड़ी होना टीम के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने दावा किया,
“अर्शदीप से जब चर्चा हुई तो उन्होंने यही कहा कि हार्ड लेंथ को हिट करना मुश्किल है। वढ़ेरा जैसा बल्लेबाज़ लाइन अप में होना काफ़ी अच्छा है। चहल से मेरी चर्चा हुई थी और मैंने उनसे यही कहा कि वह एक मैच विनर हैं और उन्हें रक्षात्मक गेंदबाज़ी करने की ज़रूरत नहीं है। वह बाउंस बैक करना जानते हैं।”