रोहित शर्मा के बाद ODI में कप्तान बनने वाला है ये खिलाड़ी, कप्तानी में राहुल-हार्दिक-ऋषभ का भी है गुरु

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma के बाद ODI में कप्तान बनने वाला है ये खिलाड़ी, कप्तानी में राहुल-हार्दिक-ऋषभ का भी है गुरु

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 से संन्यास लेने के बाद वनडे से भी उनके कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हिटमैन टीम की अगुवाई करना छोड़ सकते हैं। ऐसे में अगला वनडे कप्तान कौन होगा ये सवाल भी खड़ा हो रहा है।

टी20 में तो हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच रस्सीकशी जारी है। लेकिन एकदिवसीय मैचों में कौन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद बागडोर संभालेगा? इसके लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम चर्चित है। लेकिन इस बीच एक और नाम है जो वनडे की कप्तानी के लिए दावा पेश कर सकता है।

Rohit Sharma के बाद कौन होगा कप्तान?

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने में अब सिर्फ 7 महीने का समय ही शेष है। पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट फरवरी-मार्च के महीने में खेला जाएगा।
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही कप्तान होने वाले हैं। लेकिन उन्होंने 2027 तक का हवाला नहीं दिया है।
  • लिहाजा संभावना है कि 2027 वर्ल्ड कप में कोई और कप्तान नजर आ सकता है। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से तैयारी भी शुरू की जा चुकी है।
  • क्योंकि उन्होंने केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को कथित रूप से तैयार करने का फैसला किया है। इसमें एक और खिलाड़ी का समावेश हो सकता है।

रोहित शर्मा की गद्दी के लिए ये खिलाड़ी तैयार!

  • ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हो सकते हैं। वनडे फॉर्मेट में 59 मैचों का अनुभव रखने वाले इस खिलाड़ी को कप्तानी का दावेदार माना जा सकता है।
  • एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 49 की औसत से 2383 रन बनाए हैं। यानि की टीम में उनकी जगह पक्की है । इसके अलावा श्रेयस को कप्तानी का भी अनुभव है।
  • साल 2020 में उन्होंने पहली बार आईपीएल में कप्तानी की थी। दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक ले गए थे। फिर हाल ही में उन्हीं की कप्तानी में केकेआर ने 10 साल का सूखा खत्म किया और ट्रॉफी उठाई।
  • ऐसे में कप्तानी का रिकॉर्ड भी उनका शानदार है। जो उन्हें रेस में आगे खड़ा करता है।

गौतम और श्रेयस की जोड़ी

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पक्ष में एक और बात जाती है कि मौजूदा हेडकोच गौतम गंभीर उनके साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में वो उनकी लिस्ट में आ सकते हैं।
  • एक कप्तान और कोच की जोड़ी पूरी टीम को एकजुट कर चैंपियन बनाने का दम रखती है।
  • देखना दिलचस्प है कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कौन वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करता हुआ नजर आता है।

यह भी पढ़ें - 19 जुलाई को होने वाली है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देखना है LIVE

Gautam Gambhir Rohit Sharma shreyas iyer