सरेआम क्लीन बोल्ड हुए अय्यर को अंपायर ने नहीं दिया OUT, तो श्रेयस और पुजारा ने लिए बांग्ला खिलाड़ियों के मजे, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shreyas Iyer

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए है. वहीं इस मैच में 84वें ओवर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) क्लीन बोल्ड हो गए उसके बावजूद भी उन्हें out नहीं दिया. जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shreyas Iyer हुए क्लीन बोल्ड, अंपायर ने नहीं दिया OUT

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 81 रन बनाकर नाबाद मैदान पर डटे हुए हैं. उनकी इस पारी में दिलचस्प बात यह कि अय्यर को 2 बार जीवन दान मिला. लेकिन टीम इंडिया की पारी दौरान एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला.

हुआ कुछ यूं था कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के 83 वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बुरी तरह से बीट हो गए और गेंद सीधा गेंद ऑफ स्टंप पर लगी, लाइट जली, बेल अपनी जगह से हिली लेकिन नीचे नहीं गिरी.

भाग्य  श्रेयस का साथ देता हुआ दिखाई दिया.बांग्लादेश के खिलाड़ी हैरान और परेशान होते हुए दिखाई लेकिन श्रेयस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी. क्योंकि वह जानते थे जब तब बेल नीचे नहीं स्टंप से नीचे नहीं गिरेगी. तब तक आउट नहीं दिया जा सकता है. इस तरह उन्हें बडा जीवन दान मिल गया.

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1602971249843458048

पहले दिन 6 विकेट पर टीम इंडिया ने बनाए 278 रन

Shreyas Iyer-Cheteshwar Pujara

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पहले मुकाबले का DAY-1 का खेल खत्म हो चुका है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकासान पर 278 रन बना लिए हैं. जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन की पारी खेली और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 81 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं.

यह भी पढ़े: “बाबर सीनियर खिलाड़ियों की सलाह मानते ही कहां हैं”, इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार पर फूटा Shahid Afridi का गुस्सा, लगाई सरेआम फटकार

shreyas iyer BAN vs IND 2022