IND vs NZ: शतक लगाने ही सौरव गांगुली के इस स्पेशल क्लब में शामिल हुए Shreyas Iyer, विराट, धोनी भी नहीं कर सके ऐसा

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shreyas Iyer

Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का दूसरा दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिहाज से शानदार रही है। डेब्यू मैच खेल रहे Shreyas Iyer ने दूसरे दिन पहले सेशन में पहला टेस्ट शतक जड़ दिया है। इसी के साथ वह सौरव गांगुली के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। अय्यर डेब्यू में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं कीवी टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बने।

Shreyas Iyer ने लगाया डेब्यू मैच में शतक

team india, Shreyas Iyer Shreyas Iyer

Shreyas Iyer के लिए उनका डेब्यू मैच हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन गया है। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा। इसके अलावा वह सबसे तेज डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत की ओर से टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में आज से पहले सौरव गांगुली सहित 15 खिलाड़ी शामिल थे और अब इस लिस्ट में Shreyas Iyer का नाम शामिल हो गया है।

यहां देखें भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नाम

लाला अमरनाथ (118) vs ENG, 1933

दीपक शोधन (110) vs PAK, 1952

एजी कृपाल सिंह (100)* vs NZ, 1965

अब्बास अली बेग vs ENG, 1959

हनुमंत सिंह (105) vs ENG, 1964

गुंडप्पा विश्वनाथ (137) vs AUS, 1969

सुरेंद्र अमरनाथ (124) vs NZ, 1976

मोहम्मद अजहरुद्दीन (110) vs ENG, 1984

प्रवीण आमरे (103) vs SA, 1992

सौरव गांगुली (131) vs ENG, 1996

वीरेंद्र सहवाग (105) vs SA, 2001

सुरेश रैना (120) vs SL, 2010

शिखर धवन (187) vs AUS, 2013

रोहित शर्मा (177) vs WI, 2013

पृथ्वी शॉ (134) vs WI, 2018

श्रेयस अय्यर (105) NZ, 2021

अय्यर के फर्स्ट क्लास आंकड़े

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

Shreyas Iyer ने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है। हालांकि उन्होंने इस मैच में भी वैसे ही खेला, जैसे वह घरेलू स्तर पर रेड बॉल क्रिकेट में खेलते हैं। अब यदि श्रेयस अय्यर के फर्स्ट क्लास आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 54 मैचों में 52.18 के औसत व 81.54 की स्ट्राइक रेट से 4592 रन बनाए हैं। अय्यर के बल्ले से इस दौरान 12 शतक व 23 अर्धशतक देखने को मिले हैं ।

Sourav Ganguly Virat Kohli MS Dhoni shreyas iyer team india vs new zealand