साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। उनकी आतिशी पारी ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला रांची के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। शतक जड़ने के बाद अय्यर खुशी से झूमते हुए नजर आए।
Shreyas Iyer ने इस अंदाज में किया अपने सेंचुरी का सेलिब्रेशन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा था। इसमें अगर टीम हार जाती तो उसको तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने हाथों से गंवानी पड़ती। वहीं इस मैच में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। हालांकि इसके बावजूद टीम ने जीत हासिल की। टीम की जीत में अहम योगदान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का रहा। उन्होंने टीम के लिए आतिशी शतकीय पारी खेली और 15 चौकों की मदद से 113 रन बनाए।
साथ ही उन्होंने ईशान ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी भी निभाई। वहीं, जब अय्यर ने अपना शतक पूरा किया तो वें खुशी से झूमते हुए नजर आए और अपने शतक का जश्न मनाते दिखाई दिए। उन्होंने पहले अपने दोनों हाथ और बल्ले को हवा में उठाया और फिर साथी बल्लेबाज संजू को गले से लगाया।
Shreyas Iyer का किंग कोहली के साथ इस खास लिस्ट में हुआ नाम शामिल
अय्यर ने 15 चौके जड़ साउथ अफ्रीका के खिलग 113 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी की मदद उन्होंने विराट कोहली की एक खास लिस्ट में एंट्री की। दरअसल, कोहली के बाद अय्यर रांची में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इसके अलावा अय्यर इस स्थान पर शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और उस्मान ख्वाजा भी इस स्थान पर शतक जड़ चुके हैं। अय्यर 2022 में क्रिकेट के इस प्रारूप में कमाल के नजर आ रहे हैं, उन्होंने नौ पारियों में 57.25 पर एक शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 458 रन बनाए हैं।