Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर से साउथ अफ्रीका में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. अय्यर का साउथ अफ्रीका दौरा काफी यादगार तरीके से शुरु भी हुआ है. 6 दिसंबर 2023 को अफ्रीका की धरती पर कदम रखने वाले अय्यर ने टीम इंडिया के साथ अपना 29वां जन्मदिन मनाया. उनकी केक काटते हुए कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तो आइये एक नजर डालते हैं उनके बर्थडे सेलिब्रेशन पर..
Shreyas Iyer ने अफ्रीका में काटा बर्थडे केक
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए अफ्रीका दौरे की शुरुआत उनके जन्मदिन के साथ यादगार तरीके से शुरु हुआ. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में मध्यक्रम का ये दिग्गज बल्लेबाज एक बड़ा सा केक काटता हुआ दिख रहा है. ये तस्वीर डरबन की है. विश्व कप के बाद अचानक भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा बन चुके अय्यर के जन्मदिन और उनकी इस तस्वीर को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है.
Birthday celebration of Shreyas Iyer.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2023
- The backbone of Indian middle order. pic.twitter.com/GxH8mDl5XX
अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट में मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कितने अहम हो चुके हैं इस बात का सबूत साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर नजर डालने से मिलता है. अय्यर को अफ्रीका दौरे पर टी 20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में शामिल किया गया है. मुकेश कुमार और गायकवाड़ के अलावा वे तीसरे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में शामिल हैं. यहां ये महत्वपूर्ण ये है कि मुकेश और गायकवाड़ का प्लेइंग XI में होना निश्चित नहीं है लेकिन अय्यर का स्थान लगभग तय है.
श्रेयस अय्यर का ऐसा रहा है अब तक अंतराष्ट्रीय करियर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हमेशा से एक प्रतिभावान बल्लेबाज के रुप में देखा गया है और यही वजह है कि उन्हें हमेशा टीम इंडिया में मौके मिले हैं मैनेजमेंट का समर्थन भी मिला है. इस विश्वास को उन्होंने विश्व कप में सही भी साबित किया और चौथे नंबर के ऐसे पहले बल्लेबाज बने जिसने विश्व कप के एक एडिशन में 500 से ज्यादा रन बनाए हों. श्रेयस अय्यर ने अबतक 10 टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 666, 58 वनडे में 5 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए 2331 और 51 टी 20 में 8 अर्धशतक लगाते हुए 1104 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारतीय दिग्गज बनेगा पाकिस्तान का कोच, हर हाल में पाक को बनाएगा वर्ल्ड चैंपियन
ये भी पढ़ें- विजय हज़ारे में अर्जुन तेंदुलकर के कारण गोवा को मिली शर्मनाक हार, तो गुस्से में कप्तान ने छीन ली गेंदबाजी