खत्म हुआ Shreyas Iyer का करियर, अजित अगरकर ने बी टीम में भी जगह देने के लायक नहीं समझा

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया से दूर हुए कई महीने हो गए हैं। केंद्रीय अनुबंध से बाहर करने के बाद बीसीसीआई ने टीम से भी उनका पत्ता काट दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shreyas Iyer (1)

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया से दूर हुए कई महीने हो गए हैं। केंद्रीय अनुबंध से बाहर करने के बाद बीसीसीआई ने टीम से भी उनका पत्ता काट दिया है। वापसी के लिए वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ता श्रेयस अय्यर को जगह देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं, अब चयनकर्ताओं ने उन्हें बी टीम में भी मौका न देकर बड़ा फैसला लिया है।

श्रेयस अय्यर को बी टीम में भी नहीं मिला मौका 

श्रेयस अय्यर को बी टीम में भी नहीं मिला मौका 

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट से दूर हुए लंबा समय हो गया है। फरवरी 2024 के बाद से ही उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है। टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए वह रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जैसे रेड-बॉल टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। वहीं, अब चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बी टीम में भी न चुनकर सबको चौंका दिया है।

रणजी ट्रॉफी में शतकीय पारी खेल मचाई सनसनी 

रणजी ट्रॉफी में शतकीय पारी खेल मचाई सनसनी 

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच दो चार-दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया गया है। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को इस सीरीज के लिए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन उप-कप्तान की भूमिका अदा करेंगे।

इन दो मैचों के लिए ईशान किशन को भी टीम में जगह मिली है। लेकिन सिलेक्टर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का चयन नहीं किया है। रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ। महाराष्ट्र की ओर से उन्होंने 142 रन की तूफ़ानी पारी खेली। 

8 महीनों से नहीं मिली है टेस्ट टीम में जगह 

8 महीनों से नहीं मिली है टेस्ट टीम में जगह 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टेस्ट में अपनी काबिलियत साबित करने के कुछ खास मौके नहीं मिले हैं। लेकिन जब भी उनका चयन हुआ तो वह टीम की ढाल बनकर सामने आए। भारत के लिए उन्होंने अब तक 14 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 36.86 की औसत से 811 रन निकले। 

हालांकि, पिछले साल तक वह टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के मध्यक्रम का मुख्य हिस्सा था। हाल ही में श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि टेस्ट टीम में वापसी के लिए वह रणजी ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए चुनते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद Rohit Sharma की कप्तानी पर लगा दाग, विराट-धोनी की कप्तानी में कभी नहीं हुआ ऐसा हाल

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने कर लिया संन्यास का फैसला, जाते-जाते बेंगलुरू की पिच पर किया कुछ ऐसा

indian cricket team shreyas iyer ind vs aus Ranji trophy IND A vs AUS A