श्रेयस(कप्तान), संजू, अभिषेक, हर्षित, रिंकू ... 30 से शुरू साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 29 Jul 2025, 12:30 PM | Updated - 29 Jul 2025, 11:35 PM

Team India : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जंग जारी है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा. वहीं इस दौरे के बाद टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट में धूम मचाती हुई नजर आएगी.
भारत को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के साथ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज (ODI Series) खेलनी है. इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों को लगगभ चिन्हित कर लिया है जो होम सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. इस दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान चुना जा सकता है.
साउथ अफ्रीका से साथ Team India खेलेगी 3 वनडे
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक इस भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. बता दें कि क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला वनडे 30 नवंबर को राची में खेला जाएगा.
दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में होगा को वहीं सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में फैंस को दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
मैच | तारीख | शहर | स्टेडियम | समय (IST) |
---|---|---|---|---|
1st ODI | 30 नवंबर 2025 | रांची | जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर | 1:30 PM |
2nd ODI | 3 दिसंबर 2025 | रायपुर | शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम | 1:30 PM |
3rd ODI | 6 दिसंबर 2025 | विशाखापट्टनम | एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम | 1:30 PM |
श्रेयस अय्यर को मिलती है Team India की बागडोर
इस होम सीरीज में चयनकर्ता बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने बीसीसीआई साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका दे सकती है. चयनकर्ताओं के खिलाड़ियों की तैयारी और फॉर्म को परखने का यह सबसे अच्छा मौका होगा.
टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उनकी टीम में वापसी भी मुश्किल लग रही है. ऐसे में बीसीसीआई वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को कप्तान के रूप में चुन सकती है. उन्हें कैप्टेंसी का अच्छा-खासा अनुभव है.
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए कैप्टेंसी कर चुके हैं. आईपीएल में दिल्ली, केकेआर और पंजाब के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाई है. अगर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर को कप्तान चुना जाता है तो वह इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं.
अभिषेक का वनडे डेब्यू तो रिंकू की 2 साल बाद होगी वापसी ?
अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 प्रारूप में साल 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था. दूसरे मैच में ही उन्होंने तूफानी शतक जड़ दिया था. वहीं अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा की गैरहारिजरी में पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी बैटिंग से फैंस के दिलों में खास पहचान बनाई है. उन्होंने वनडे में साल 2023 में डेब्यू किया था. उसके बाद से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें 2 साल बाद वनडे में वापसी का मौका मिल सकता है. चयनकर्ता उन्हें अफ्रीका के खिलाफ फिनिशर के रूप में स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
संजू सैमसन और हर्षित राणा के पास भी बड़ा मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में चोटिल हो गए. उनके पैर में फ्रैक्चर है, जिसकी वजह से वह लंबे समय तक मैदान से बाहर रहेंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को विकेटकीपर के दौर पर चुना जा सकता है.
उन्होंने पिछले साल इस टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में बैक टू बैक शतक जमाए थे. वहीं तेज गेंदबाज हर्षित को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे खेले और शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए हैं. घरेलू कंडीशन में काफी खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान) संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े : ओवल टेस्ट से पहले ही भारत लौटा ये स्टार गेंदबाज, मुकाबले से पहले बढ़ी टीम की मुश्किलें
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर