श्रेयस अय्यर (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, तिलक, केएल, बुमराह..., वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए 15 सदस्यीय टीम फिक्स

Published - 21 Aug 2025, 11:53 AM | Updated - 21 Aug 2025, 12:05 PM

श्रेयस अय्यर (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, तिलक, केएल, बुमराह...,ODI World Cup 2027 के लिए 15 सदस्यीय टीम फिक्स

ODI World Cup 2027 : साल 2027 का वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2027) दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर होस्ट करने करने वाले हैं. जिस पर सभी क्रिकेट टीमों की नजरे होंगी. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2027) में भारत की ओर से एक नई टीम मैदान पर देखने को मिलेगी, जबकि कप्तान से लेकर उपकप्तान के नए नामों का ऐलान होने की भी खबर सामने आई है. आइए इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड पर एक नजर डाल लेते हैं, जो 2025 का विश्व कप खेलने के लिए तैयार है.

रोहित शर्मा का रिटायरमेंट हुआ कंफर्म!, BCCI ने तैयार किया नया वनडे कप्तान, नाम का भी हुआ खुलासा

ODI World Cup 2027 में श्रेयस अय्यर को मिल सकती है कैप्टेंसी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद वनडे से भी संन्यास लेने की खबरे सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा के लिए इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज आखिरी साबित हो सकती है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ओडीआई फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश में जुट जाएगा.

ऐसे में बड़ा सवाल यह कि टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान कौन होगा ? रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे प्रारूप में भारत को नया कप्तान मिल सकती है. दैनिक जागरण के सोर्स के अनुसार बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाने पर विचार कर रही है.

अगर ऐसा होता है तो साल 2027 का वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2027) में अय्यर को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. जबकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है. वह रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं.

रोहित-विराट के बिना खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा साल 2027 का वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2027) से बाहर हो सकते हैं. इस टूर्नामें के लिए अभी 2 साल का समय बाकी है. तब ये दोनों खिलाड़ी 40 की उम्र को पार कर चुके होंगे. जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर सकते हैं.

या यह भी हो सकता है विराट-रोहित खुद ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दें, क्योंकि दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर चल रहे है. भारतीय टीम को वनडे प्रारूप में मैच भी ज्यादा नहीं खेलने हैं. ऐसे में फॉर्म में बने रहना दोनों खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती होगा,

हार्दिक, तिलक, केएल और बुमराह पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2027) में भारतीय टीम में सीनियर और जूनियर टीम का मिश्रण देखने को मिल सकता है. सीनियर खिलाड़ियों के रूप में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. हार्दिक पांड्या और बुमराह के रहते भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए जीत का इक्का साबित हुए थे.

वहीं केएल राहुल ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सेमीफाइनल और फाइनल मैच में शानदार पारी खेली. इस साल 2027 में टीम इंडिया यह तीनों खिलाड़ी अहम हिस्सा होंगे, जबकि बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. जिन्होंने टी20 प्रारूप में नबंर-3 की पोजिशन पर काफी प्रभावित किया जो वनडे प्रारूप में मध्य क्रम में विराट कोहली की कमी पूरी कर सकते हैं,

ODI World Cup 2027 के लिए टीम इंडिया संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल , श्रेयस अय्यर (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 में सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह जाएंगे ये 4 खिलाड़ी, नहीं मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह

Tagged:

indian cricket team shreyas iyer cricket news ODI World Cup 2027
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

वनडे विश्व कप 2027 (ODI World Cup 2027) दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर होस्ट करेंगे.

साल 2023 का वनडे विश्व कप (ICC Men’s Cricket World Cup 2023) ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीता था.

श्रेयस अय्यर एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम के लिए दाएँ हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए भी खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं। वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भी कप्तानी कर चुके हैं।