श्रेयस अय्यर कप्तान, गिल उनके अंडर, ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI मैचों के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल
Published - 21 Aug 2025, 03:08 PM | Updated - 21 Aug 2025, 03:38 PM

Table of Contents
Australia: एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से भिड़ना है। इस दौरान भारतीय टीम कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने वाली है। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। यह दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है? ऐसे में इस दौरे के लिए भारतीय टीम का दल समेत जानिए नए कप्तान के बारे में...
Australia के खिलाफ श्रेयस के हाथों सौंपी जा सकती है वनडे कमान
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने वाली है। अगर वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल वनडे में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर है। उन्होंने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है।
वनडे में उनका भविष्य अनिश्चित है। काफी हद तक, संभावना है कि बीसीसीआई ने वनडे क्रिकेट में उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को नया वनडे कप्तान बनाया जा सकता है। इस रेस में शुभमन गिल का नाम भी नहीं सामने आ रहा है।
रोहित शर्मा के एक फैसले पर अय्यर की कप्तानी
दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है। हालाँकि, अय्यर कप्तान बनते हैं या नहीं, यह फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि रोहित वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं या नहीं।
अगर रोहित वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेते हैं तो बीसीसीआई अय्यर को वनडे क्रिकेट में कप्तान बना सकता है। ऐसे में मुंबई का यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर कप्तान की भूमिका में नज़र आ सकता है।
शुभमन गिल को मिल सकती है उप-कप्तानी
बता दें कि सभी के मन में यह लगभग तय हो गया था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद शुभमन गिल भी वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, क्योंकि वह फिलहाल वनडे में उप-कप्तान हैं। वह टेस्ट के कप्तान हैं, जबकि हाल ही में उन्हें टी20 में उप-कप्तानी मिली है।
ऐसे में उन्हें एशिया कप के लिए टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया था, तब लगभग सभी के मन में यही तय था कि गिल भविष्य में तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान होंगे। लेकिन दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की नज़र में अय्यर कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार हैं। बीसीसीआई शुभमन को उप-कप्तान बनाए रखेगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी और उप-कप्तानी में फेरबदल
रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई गिल को वनडे का कप्तान इसलिए नहीं बना रहा है क्योंकि वर्क लोड बढ़ गया है। सालभर में कई टूर्नामेंट और सीरीज खेली जा रही हैं। आईपीएल के मैचों की संख्या बढ़ गई है। टेस्ट में गिल को कप्तानी सौंपी जा चुकी है। अक्सर खिलाड़ियों की समस्या को बढ़ा देती है। यही वजह है कि बोर्ड तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाने का फॉर्मूले के बारे में सोच रही है।
लेकिन दैनिक जागरण की हालिया रिपोर्ट की माने तो सूर्या के बाद टी20 के कप्तान की जिनम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी जा सकती है। अगर रोहित शर्मा अपने करियर को लेकर कोई फ़ैसला लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ख़िलाफ़ श्रेयस अय्यर कप्तान और गिल उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
अब तक दोनों खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
अगर वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए कप्तान और उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी संभाल सकते खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो अय्यर ने अब तक 70 वनडे मैचों में 2845 रन बनाए हैं। उनका औसत 48.22 का है और उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं।
शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 55 मैचों में कुल 2775 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 59.04 और स्ट्राइक रेट 99.57 का है। उनके नाम 8 शतक और 15 अर्धशतक हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 208 है।
Australia वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्काॅव्ड
शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमराह
भारत और Australia वनडे सीरीज का कार्यक्रम
मैच | तारीख | स्थान | भारतीय समय (IST) |
पहला वनडे | 19 अक्टूबर 2025 | पर्थ स्टेडियम, पर्थ | सुबह 9:00 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर 2025 | एडिलेड ओवल, एडिलेड | सुबह 9:00 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर 2025 | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी | सुबह 9:00 बजे |
ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया से होने वाले 3 वनडे के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, 36 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान, 29 साल का उपकप्तान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर