श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), आकाश, यशस्वी, जुरेल, अर्शदीप,... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 09 Aug 2025, 03:51 PM | Updated - 09 Aug 2025, 03:52 PM

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), आकाश, यशस्वी, जुरेल, अर्शदीप,... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए Team India आई सामने

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की नजर साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप टिकी होगी. भारत के पास साल 2023 में खिताब जीतने का सुनहारा मौका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में हराकर भारत के सपनों पर पानी फेर दिया.

वहीं टीम इंडिया (Team India) आगानी आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ने से पहले इस साल कंगारू टीमे के साथ 3 वनडे मैचों में सीरीज में दो-दो हाथ करेगी. उससे पहले चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया है. जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में उड़ान भरने का मौका मिल सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय दल पर एक नजर डाल लेते हैं.

अक्टूबर में Team India ऑस्ट्रेलिया के साॉथ खेलेगी 3 वनडे

फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज शेड्यूल पहले से ही निश्चित है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) और कंगारू टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. फैंस इस सीरीज का लुफ्त अक्टूबर में उठा सकते हैं.

सीरीज का पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ, दूसरा ODI 23 अक्टूबर से एडिलेड ओवल, एडिलेड में होगा तो वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.

मैचदिनांकसमय (IST)स्थान (शहर)
पहला वनडे19 अक्टूबर 2025सुबह 9:00 बजेऑप्टस स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे23 अक्टूबर 2025सुबह 9:00 बजेएडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा वनडे25 अक्टूबर 2025सुबह 9:00 बजेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी कैप्टेंसी से कापी प्रभावित किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को लंबे अर्से के बाद आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचाया. हालांकि, खिताबी मैच में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा. वहीं घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए कप्तानी करते हुए नजर आए. अय्यर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024–25 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024–25 में शानदार प्रदर्शन किया.

जिसके बाद से उन्हें रोहित शर्मा की जगह वनडे प्रारूप में कप्तान बनाए जाने की मांग उठ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. जबकि बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाद अक्षर पटेल को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है. उन्हें साल 2025 मे दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया था.

आकाश-यशस्वी, जुरेल और अर्शदीप को मिल सकता है मौका

आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 13 विकेट अपने नाम किए. जबकि बल्लेबाजी मे भी खुलकर हाथ आजमाए. ओवल टेस्ट में उनके बल्ले से 66 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. वहीं अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है. उनके पास अच्छी रफ्तार है. स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं.

वहीं दूसरी और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी के बल्ले से 2 शतक देखने को मिले थे. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में शतक जमाया था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 9 वनडे खेले हैं. जिसमें 14 विकेट अपने नाम किए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, और कुलदीप यादव,

डेस्कलेमर:-यह लेखक के अपने निजी विचार है. टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ ऐसा दिख सकता है. हालांकि, अभी अधिरकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ वाईट बॉल सिरीज़ के लिए ICC ने पूरा शेड्यूल किया घोषित, इतने टी-20 और वनडे मैच खेलेगा भारत

Tagged:

team india shreyas iyer axar patel IND vs AUS 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर