श्रेयस अय्यर (कप्तान) अर्जुन तेंदुलकर और अभिमन्यु ईश्वरण का डेब्यू.... अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सिरीज़ के लिए सामने आई भारतीय टीम
Published - 10 Aug 2025, 03:39 PM | Updated - 10 Aug 2025, 03:44 PM

Table of Contents
Afghanistan: टीम इंडिया ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली थी। अब भारतीय टीम इस नए चक्र में अपना दूसरा मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलेगी, जो भारतीय मैदानों पर खेली जाएगी।
इसके अलावा नए चक्र में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ़ एक टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरान बीसीसीआई किसे कप्तान चुन सकता है और किस तरह की टीम हो सकती है, आइए इसकी जानकारी देते हैं।
Afghanistan के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का दस्ता
दरअसल, भारतीय टीम को अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत अफगानिस्तान (अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 3 वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना है। यह टेस्ट सीरीज़ अगले साल जून में भारतीय मैदानों पर आयोजित की जाएगी। अब अगर इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी की बात करें, तो संभावना है कि बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी मुख्य टीम नहीं उतारे।
क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान के लोग टेस्ट क्रिकेट बहुत अच्छा नहीं खेलते, सीधे शब्दों में कहें तो, अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan)की टीम भारतीय टीम के मुक़ाबले टेस्ट क्रिकेट में फ़िलहाल कमज़ोर है। यही वजह है कि बीसीसीआई अपने मुख्य खिलाड़ियों की बजाय बेंच स्ट्रेंथ को आज़मा सकता है। साथ ही, कप्तानी में शुभमन गिल की जगह किसी और खिलाड़ी को आज़मा सकता है।
ये भी पढिए : शुभमन (कप्तान) केएल, यशस्वी, सिराज, बुमराह बाहर, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है कप्तानी
कप्तानी की बात करें तो बीसीसीआई अफगानिस्तान (Afghanistan) के ख़िलाफ़ टेस्ट में श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंप सकता है। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर फ़िलहाल टेस्ट के लिए टीम इंडिया में नहीं हैं, लेकिन अक्टूबर में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में उनकी वापसी हो सकती है। इसकी वजह यह है कि वह इस समय अपनी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं। यही एकमात्र वजह है।
बीसीसीआई उन्हें टेस्ट में मौका देकर वापसी का मौक़ा दे सकता है। अगर वह इस मौके पर सफल होते हैं, तो पूरी संभावना है कि बीसीसीआई उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ कप्तानी सौंप सकती है।
ऐसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन
अगर श्रेयस अय्यर के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए इस प्रारूप में सिर्फ़ 14 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 800 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में एक शतक भी लगाया है।
अभिमन्यु ईश्वरन भी टीम इंडिया में जगह बना सकते
अय्यर के अलावा, भारतीय टीम अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ़ अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में मौका दे सकती है। आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय टीम के वो खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई अफ़ग़ानिस्तान जैसी कमज़ोर टेस्ट टीम के खिलाफ़ उन्हें मौका देकर मुख्य खिलाड़ियों को आराम दे सकती है।
ईश्वरन का घरेलू टेस्ट करियर कैसा रहा
घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर में 103 मैच खेलते हुए 7800 से ज़्यादा रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से सत्ताईस शतक और इक्कीस अर्धशतक निकले है। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में चुने गए थे, तब वह डैब्यू नहीं कर पाए थे
Afghanistan के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड
ध्रुव जुरेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियन, मयंक यादव, सौरभ कुमार, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में ऋषभ पंत की जगह लेंगे ये 2 खूंखार विकेटकीपर, गंभीर ने तय किये नाम, केएल-जुरेल
ये भी पढिए : अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से भारत की हार पक्की
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर