श्रेयस (कप्तान) अक्षर (उपकप्तान) उमेश, अभिमन्यु , हार्दिक की वापसी.. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए सामने आई टीम इंडिया

Published - 09 Aug 2025, 12:46 PM | Updated - 09 Aug 2025, 01:10 PM

श्रेयस (कप्तान) अक्षर (उपकप्तान) उमेश, अभिमन्यु , हार्दिक की वापसी.. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए सामने आई Team India

टीम इंडिया (Team India) ने इंगलैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. शुभन गिल की कप्तानी में भारत इस सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा. वहीं अब भारत को इंग्लैड दौरे के बाद अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों टेस्ट सीरीज खेलनी है.

जिसमें चयनकर्ता सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दे सकते हैं. जबकि लंबे समय से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को सफेद जर्सी में वापसी करना का मौका मिल सकता है. आइए इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.

अक्टूबर में वेस्टइंडीज से Team India खेलेगी 2 टेस्ट

वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया (Team India) को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम को भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमें एक दूसरे के साथ 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट दिल्ली में 10 अक्टूबर से शुरु होगा.

मैच तारीख स्थल (स्थानीय समय)
1st Test 2 – 6 अक्टूबर 2025 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद सुबह 9:30 बजे शुरू
2nd Test 10 – 14 अक्टूबर 2025 अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, नई दिल्ली दिन की शुरुआत सुबह 9:30 बजे

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है. जबकि इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी जा सकती है. अय्यर कप्तानी के मामले में पूरी तरह से परिपक्व है. घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करते हैं, जबकि आईपीएल में दिल्ली, कोलकाता और पंजाब की टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.

लेकिन अगर उन्हें टेस्ट सीरीज में कप्तान बनाया जाता है तो यह पहला मौका होगा जब वह इंटरनेशनल लेवल पर कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है. यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन होम सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए सलेक्शन हो सकता है.

अभिमन्यु का डेब्यू, उमेश और हार्दिक की हो सकती है वापसी

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वावे अभिमन्यु का पिछले 3 साल से में टीम इंडिया (Team India) मं डेब्यू नहीं हो पा रहा है. उन्हें साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर टीम में चुना गया था. तब से वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चुने गए, लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू नहीं हो सका है. अगर चयनकर्ता होम सीरीज में वेस्टइडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाते हैं तो उनका इस सीरीज में भारत के लिए पर्दापण करने का सपना पूरा हो सकता है.

वहीं दूसरी ओर लंबे समय से टेस्ट प्रारूप में दूरी बना सके हार्दिक पांड्या की इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है.

हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट की 18 पारियों में 31 की औसत से 532 रन बनाए हैं. जबकि 17 विकेट अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे. वही भारत के लिए 170 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी 2 साल बाद वापसी का मौका मिल सकता है. इंग्लैंड दौरे पर देखा गया था भारत के पास ऐसा गेंदबाज नहीं था जो लंबे लंबे स्पेल करा सके. जबकि उमेश टेस्ट में बिना थके बॉलिंग करने के आदी हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), करूण नायर, ईश्वरन अभिमन्यु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, (उपकप्तान) आकाश दीप, उमेश यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़े : पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने एक साथ बदला अपना कप्तान, IPL 2026 से पहले इन 2 स्टार खिलाड़ियों को सौंपी फ्रेंचाइजी की कमान