श्रेयस (कप्तान), अभिमन्यु (उपकप्तान), तिलक, ईशान, बिश्नोई, अर्शदीप... 16 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की टीम

Published - 08 Aug 2025, 01:01 PM | Updated - 08 Aug 2025, 01:20 PM

Australia 2

Australia vs India: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की तैयारियों का आगाज कर दिया है। अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज होगा, जहां खिताबी जंग के लिए सभी टीमें मैदान में उतरेंगी। चयन समिति इस बार एक संतुलित और दमदार स्क्वॉड उतारने के लिए रणनीति बना रही है।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली असीमित ओवरों की सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई कंगारुओं के खिलाफ आगामी मुकाबलों के लिए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपने पर विचार कर रहा है। वहीं, धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिल सकती है। उनके अलावा तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन को जगह दिए जाने की संभावना है।

India A vs Australia A: श्रेयस अय्यर को मिल सकती है कप्तानी

अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरा (India A vs Australia A) करने वाली है, जहां दोनों देशों की ‘ए’ टीमों के बीच पांच मुकाबलों की रोमांचक श्रृंखला खेली जाएगी। इस दौरे में दो अनलिमिटेड ओवर के टेस्ट जैसे मैच और तीन एकदिवसीय मुकाबले शामिल होंगे। 16 सितंबर को लखनऊ के मैदान पर पहले अनौपचारिक टेस्ट से सीरीज का बिगुल बज जाएगा।

वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है, जिससे प्रशंसकों के बीच संभावित स्क्वाड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ता श्रेयस अय्यर को भारतीय ‘ए’ टीम की कप्तानी सौंप सकते हैं, जिससे उनके नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिल सकेगा।

India A vs Australia A: इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा उपकप्तान!

अगर श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता है, तो उनके ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा बनने की प्रबल संभावना है। हाल के समय में उनकी शानदार बल्लेबाजी ने चयनकर्ताओं और क्रिकेट प्रेमियों, दोनों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी घरेलू क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी जा सकती है।

29 वर्षीय इस बाएं हाथ के खिलाड़ी का करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 103 प्रथम श्रेणी मैचों की 177 पारियों में 27 शतक ठोकते हुए 7841 रन जुटाए हैं, जिसमें उनका औसत करीब 50 के आसपास रहा है। लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में भी उन्होंने 89 पारियों में 3857 रन जोड़े, जबकि टी20 फॉर्मेट में 34 मैचों में 976 रन उनके नाम दर्ज हैं।

India A vs Australia A: इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

अगर ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम (India A vs Australia A) के संभावित बल्लेबाजी क्रम पर नजर डालें तो इसमें सरफराज खान, तिलक वर्मा, ईशान किशन और रियान पराग जैसे प्रतिभाशाली नाम शामिल हो सकते हैं। वहीं, ऑलराउंडर के रूप में रवि बिश्नोई और नीतीश कुमार रेड्डी के चयन की संभावनाएं लगभग पक्की मानी जा रही हैं।

गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाने के लिए अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान जैसे दमदार विकल्पों पर भरोसा जताया जा सकता है, जो विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करने में माहिर हैं।

India A vs Australia A: ऐसी हो सकती है भारत की ए टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन, रियान पराग, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान

India A vs Australia A का शेड्यूल

तारीखमुकाबले का विवरणसमय
16 सितम्बर, मंगलवार – 19 सितम्बर, शुक्रवारभारत A बनाम ऑस्ट्रेलिया A, पहला अनाधिकारिक टेस्ट स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊसुबह 09:00 बजे (स्थानीय समय) 03:30 AM GMT
23 सितम्बर, मंगलवार – 26 सितम्बर, शुक्रवारभारत A बनाम ऑस्ट्रेलिया A, दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊसुबह 09:00 बजे (स्थानीय समय) 03:30 AM GMT
30 सितम्बर, मंगलवारभारत A बनाम ऑस्ट्रेलिया A, पहला अनाधिकारिक वनडे स्थान: ग्रीन पार्क, कानपुरसुबह 09:00 बजे (स्थानीय समय) 03:30 AM GMT
03 अक्टूबर, शुक्रवारभारत A बनाम ऑस्ट्रेलिया A, दूसरा अनाधिकारिक वनडे स्थान: ग्रीन पार्क, कानपुरसुबह 09:00 बजे (स्थानीय समय) 03:30 AM GMT
05 अक्टूबर, रविवारभारत A बनाम ऑस्ट्रेलिया A, तीसरा अनाधिकारिक वनडे स्थान: ग्रीन पार्क, कानपुरसुबह 09:00 बजे (स्थानीय समय) 03:30 AM GMT

25 साल के खिलाड़ी को BCCI ने बनाया कप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का बोर्ड ने किया ऐलान

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Tagged:

ISHAN KISHAN team india shreyas iyer Tilak Varma Arshdeep Singh Abhimanyu Easwaran ravi bishnoi australia vs india
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर