श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी के साथ खत्म किया इस होनहार खिलाड़ी का करियर, 40 की औसत से ठोकता है रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी के साथ खत्म किया इस होनहार खिलाड़ी का करियर, 40 की औसत से ठोकता है रन

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. श्रेयस ने 11 मैचों में 530 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. टूर्नामेंट के इतिहास के वे पहले बल्लेबाज बने जिसने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया (Team India) में हर फॉर्मेट में अपना स्थान पक्का कर लिया है लेकिन इस वजह से एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी का करियर खतरे में आ गया है.

Shreyas Iyer ने इस खिलाड़ी के करियर पर लगाया ग्रहण

Tilak Varma (11) Tilak Varma

अपनी बेहतरीन और विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर भारतीय मध्यक्रम की नई मजबूत कड़ी बने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाएं हाथ के बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) के लिए खतरा बन गए हैं. तिलक के बारे में कहा जा रहा था कि वे जल्द ही वनडे और टी 20 फॉर्मेट में अपनी जगह बना लेंगे लेकिन श्रेयस के जोरदार प्रदर्शन ने उनके लिए मुश्किल पैदा कर दी है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था डेब्यू

Tilak Varma Tilak Varma

IPL के लगातार 2 सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वेस्टइंडीज के साथ हुई टी 20 सीरीज में पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया था. टीम को इस सीरीज में हार मिली थी लेकिन तिलक का प्रदर्शन अच्छा था और उन्हें आयरलैंड सीरीज के लिए भी चुन लिया गया. इसके बाद उन्हें एशिया कप के लिए चुन लिया गया. लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी की वजह से वे सिर्फ एक मैच खेल पाए थे.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिले बेहद कम मौके

Tilak Varma (9) Tilak Varma

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए उन्हें अब टी 20 में भी लगातार मौके दिए जा रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा घाटा तिलक वर्मा (Tilak Varma) को हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के आखिरी 2 मैच में तिलक प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे. साउथ अफ्रीका दौरे पर देखना होगा उन्हें मौका मिलता है या नहीं. बता दें कि तिलक वर्मा ने अबतक 1 वनडे में 5 जबकि 13 टी 20 में 2 अर्धशतक लगाते हुए 281 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मुंबई इंडियंस को मिला हार्दिक पांड्या से भी खूंखार ऑल राउंडर, 28 गेंदों में अंग्रेजों का उतारा भूत, देश को जिताई हारी हुई बाजी

ये भी पढ़ें- अगर रोहित शर्मा फिर से खेलेंगे टी20 क्रिकेट, तो पूरी तरह खत्म हो जाएगा इस युवा ओपनर का करियर

team india shreyas iyer Tilak Varma