New Update
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वो इससे जुड़ा फैसला कर सकते हैं।
इसके पीछे की वजह उनकी फिटनेस और बढ़ती उम्र वजह बन सकती है। ऐसे में रोहित के वनडे से संन्यास लेने के बाद भारत की कप्तानी कौन करेगा, ये बड़ा सवाल है। इसका जवाब तलाशेंगे तो हर किसी की जुबान पर शुभमन गिल का नाम आएगा। लेकिन ऐसा होना मुश्किल है लेकिन, अगर गिल नहीं तो कौन होगा एकदिवसीय फॉर्मेट में अगला कप्तान, जानते हैं इस रिपोर्ट में?
Rohit Sharma के बाद इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है वनडे टीम की कमान
- आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे से संन्यास लेने की संभावना है क्योंकि इसके बाद कोई वनडे टूर्नामेंट नहीं है।
- 2027 में सीधा वनडे विश्व कप होना है, इसलिए इस विश्व कप के लिए भारत को एक नया कप्तान तैयार करना होगा जो रोहित की जगह ले सके।
- ऐसे में जब रोहित के बाद कप्तानी की बात होगी तो शुभमन गिल का नाम हर किसी की जुबान पर जरूर आएगा। क्योंकि फिलहाल वो वनडे में भारत के उपकप्तान हैं।
- लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित के बाद गिल को कप्तानी शायद बीसीसीआई ना सौपें। क्योंकि अभी तक इस फॉर्मेट में उन्होंने ना कप्तानी की है और ना ही इन दिनों वो फॉर्म में चल रहे हैं।
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
- हालांकि ऐसा कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद श्रेयस अय्यर कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जैसे सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान सौंपी गई है।
- श्रेयस अय्यर आईपीएल में कप्तानी करते हैं और लंबे समय से उनको इस जिम्मेदारी का अनुभव है। हालांकि टीम इंडिया के लिए उन्होंने इस भूमिका को अभी तक नहीं निभाया है, लेकिन ये कहा जा सकता है कि अगर उन्हें कमान सौंपी जाती है तो वो खुद को साबित कर सकते हैं और कप्तान के तौर पर वो बेहतर विकल्प भी साबित होंगे।
- साथ ही वनडे में उनका प्रदर्शन भी अच्छा है। इसके अलावा वो अभी भी युवा हैं, जो 2027 वनडे विश्व कप में भारत की अगुआई कर सकते हैं।
अय्यर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता
- गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर का कप्तानी रिकॉर्ड भी शानदार है। वो अपनी कप्तानी में एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं।
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था।
- साथ ही उन्होंने 2020 और 19 में दिल्ली की कप्तानी की और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया, जिससे साफ है कि अय्यर एक बेहतरीन कप्तान के विकल्प हैं।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के दौर में शुरू हुए 5 करोड़ी खिलाड़ी के बुरे दिन, खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए हुआ मजबूर