VIDEO: IPL 2024 फाइनल में श्रेयस अय्यर को गंभीर ने सौंपी नई जिम्मेदारी, KKR को चैंपियन बनाने के लिए करना होगा ये काम

Published - 25 May 2024, 11:39 AM

VIDEO: IPL 2024 फाइनल में Shreyas Iyer को गंभीर ने सौंपी नई जिम्मेदारी, KKR को चैंपियन बनाने के लिए....

Shreyas Iyer: आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले से पहले कोलकाता के मेंटोर गौतम गंभीर ने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को नई जिम्मेदारी दी है. अब अय्यर हैदराबाद के खिलाफ फाइनल मैच में बल्लेबाजी छोड़ नई जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. इससे जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

Shreyas Iyer को फाइनल में सौंपी गई नई जिम्मेदारी

  • दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
  • इस वीडियो में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नेट पर प्रैक्टिस करते नजर आए. दिलचस्प बात यह है कि वह बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं बल्कि गेंदबाजी का अभ्यास करते दिखाई दिये.
  • वह भी बिल्कुल अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण की तरह, उनकी गेंदबाज देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

पूरा वीडियो यहां देखें

अय्यर ने की सुनील नारायण के एक्शन की नकल

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गेंद को छिपाकर बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनका बॉलिंग एक्शन बिल्कुल अपनी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नारायण जैसा है.
  • ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेंटोर गौतम गंभीर फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अय्यर से गेंदबाजी भी करा सकते हैं.
  • आपको बता दें कि कोलकाता की टीम में पहले से ही तीन बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. स्पिन पिच पर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और सुयश शर्मा की गेंद को पढ़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.
  • लेकिन अय्यर की अभ्यास वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जरूरत पड़ने पर वह फाइनल में सनराइजर्स के खिलाफ गेंदबाजी कर सकते हैं.

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर फाइनल में कर सकते हैं गेंदबाजी

  • गौरतलब हो कि चेन्नई का चेपॉक मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है. बीते दिन क्वालिफायर 2 मैच में भी यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिली.
  • विशेष रूप से SRH ने बीच के ओवरों में शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा से गेंदबाजी कराई, जो पार्ट टाइम गेंदबाज हैं. इससे सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा भी हुआ क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो अहम विकेट लिए.
  • ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स भी सनराइजर्स के खिलाफ फाइनल मैच में भी कुछ ऐसी ही योजना बना रही है, जिसके तहत वह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है.

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी ने रांची में डाला वोट, फैंस का उमड़ आया जनसैलाब, सेल्फ़ी के लिए मची भगदड़, VIDEO वायरल

Tagged:

shreyas iyer KKR vs SRH Sunil Narine
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर