केएल-पांड्या-गिल नहीं रोहित शर्मा के संन्यास लेते, ये 28 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जय शाह जता चुके हैं भरोसा

Published - 09 Jun 2023, 08:04 AM

28-year-old Shreyas Iyer can become the new captain of Team India as soon as Rohit Sharma retires

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज पहनने के लिए लंदन के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेल रही है. वहीं यह साल टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है. इस साल टीम इंडिया होने वाले एशिया कप और फिर विश्व कप 2023 की तैयारी में जुट जाएगी. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि Team India के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 के बाद टीम की कप्तानी पद से इस्तिफा दे सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस धाकड़ खिलाड़ी को वनडे और टी-20 का नया कप्तान घोषित कर सकती है.

क्या रोहित देंगे कप्तानी से इस्तीफा ?

Team India
गौरतलब है कि साल 2022 में विराट कोहली ने टीम इंडिया (Team India) के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद टीम इंडिया को नया कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मिला था. रोहित शर्मा को बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया था. वहीं इन दिनों रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं, बढ़ती उम्र को देखते हुए वे विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया की कप्तानी छेड़ने का फैसला कर सकते हैं ऐसे में टीम इंडिया का कप्तान इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया जा सकता है.

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं नए कप्तान

Team India
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह को स्थाई कर चुके हैं. वनडे और टी-20 की बात करें तो उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी प्रभावित कर चुके हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे दिखाई देते हैं. हालांकि वह इन दिनों कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं ऐसे में वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं बीसीसीआई उन्हें विश्व कप 2023 के बाद कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती है.

श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन

Team India
टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यरसाल 2022 में केकेआर की ओर से कप्तानी कर चुके हैं. वहीं उनके करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट मैच में 44.4 की औसत के साथ 666 रन बनाए हैं. 42 वनडे मैच में उन्होंने 46.6 की औसत के साथ 1631 रन बनाए हैं. वहीं भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने कुल 49 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.68 की औसत के साथ 1043 रन अपने नाम किया हैं.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

shubman gill kl rahul indian cricket team shreyas iyer hardik pandya Rohit Sharma team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.