Shreyas Iyer: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी अपनी टीम घोषित कर दी है. लेकिन भारतीय टीम की घोषणा अब तक नहीं हो पाई है. इसके पीछे वजह महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की इंजरी बताई गयी है. रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई कई बड़े खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके आने के बाद ही टीम की इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 21 अगस्त को हो सकती है. लेकिन उससे पहले दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर एक बड़ी खबर आई है.
श्रेयस अय्यर पर आई बड़ी अपडेट
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा से पूर्व बड़ी खबर ये आई है कि मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 50 ओवर के मैच में हिस्सा लिया. वे पूरे 50 ओवर तक फिल्डिंग करते रहे और फिर 38 ओवर तक बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी भी की. ये खबर काफी सकारात्मक है. अगर श्रेयस अय्यर 50 ओवर तक बिना किसी परेशानी के फिल्डिंग कर सकते हैं और 38 ओवर तक बैटिंग कर सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि वे फिट हैं और एशिया कप की टीम में शामिल हो सकते हैं.
Shreyas Iyer fielded for the entire 50 overs & batted 38 overs without much discomfort in the practice match in NCA - he has ticked most boxes in the practice game.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2023
Great news for Indian team...!!!!! pic.twitter.com/pv0pSlvq1g
क्यों महत्वपूर्ण हैं श्रेयस अय्यर?
एशिया कप 2023 और इसके बाद विश्व कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया इस समय चौथे नंबर पर एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश में है जो पारी को संभालने के साथ जरुरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सके. 2019 के बाद से जितने भी बल्लेबाजों को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है उसमें श्रेयस सबसे सफल रहे हैं और 20 पारियों में 800 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनकी इंजरी की वजह से भारतीय टीम काफी परेशानी में रही है. अगर वे एशिया कप के लिए टीम में चुन लिए जाते हैं तो फिर भारत की बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी.
2022 के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रहे हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बेहद महत्वपूर्ण इसलिए हैं कि 2022 में वे वनडे में वे भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. अय्यर ने 15 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 734 रन बनाए थे. वैसे इस बल्लेबाज ने अपने करियर में अबतक 42 वनडे खेले हैं जिसकी 38 पारियों में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 1631 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह की इस शर्मनाक हरकत पर सख्त एक्शन लेगी BCCI! आयरलैंड दौरे के बाद बर्बाद हो सकता है करियर