श्रेयस अय्यर ने एशिया कप 2025 में जगह न मिलने को लेकर तोड़ी चुप्पी, गंभीर-अगरकर को सुनाई खूब खरी खोटी
Published - 08 Sep 2025, 09:47 AM | Updated - 24 Oct 2025, 07:05 PM
Table of Contents
Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 में शामिल नहीं करने के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। टीम सेलेक्शन से पहले सभी को उम्मीद थी कि घरेलू क्रिकेट, आईपीएल 2025 और टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद अय्यर (Shreyas Iyer) का स्थान पक्का है।
लेकिन 19 अगस्त (मंगलवार) को प्रेस वार्ता के दौरान जब टीम घोषित की गई, उसमें अय्यर का नाम दूर-दूर तक नहीं था। हालांकि, उस समय अय्यर ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चीफ सेलेक्टर और हेड कोच को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
चयन नहीं होने पर छलका दर्द
एशिया कप 2025 के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शामिल नहीं किया गया था, जबकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रतियोगिताओं में रनों का अंबार लगा दिया था। इसके अलावा अय्यर ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 600 से अधिक रन बनाए थे, वह भी आकर्षक स्ट्राइक रेट के साथ।
लेकिन, इसके बाद भी अय्यर (Shreyas Iyer) को चयन समिति द्वारा टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। अब अय्यर ने इसपर बयान देते हुए क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। अय्यर ने कहा कि '‘जब आपको पता होता है कि आप टीम और प्लेइंग 11 में जगह पाने के हकदार हैं, तो यह निराशाजनक होता है।’’
बता दें कि एशिया कप 2025 में जगह नहीं मिलने के बाद प्रशंसक और क्रिकेट दिग्गज बीसीसीआई के इस फैसले से काफी हैरान थे, क्योंकि अय्यर (Shreyas Iyer) ने बीते एक वर्ष में जिस तरह की बल्लेबाजी की थी, उसके बाद वह टीम में जगह बनाने के मजबूत दावेदार थे।
11 में जगह पाने के हकदार हैं- अय्यर
टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ‘द क्वेस्ट टॉक’ पॉडकास्ट में एशिया कप 2025 को लेकर कहा कि,
‘’जब आपको मालूम होता है कि आप टीम और एकादश में जगह पाने के हकदार हैं, तो यह काफी निराशाजनक होता है। लेकिन साथ ही, जब कोई टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा हो, तो आप उसका पूर्ण समर्थन करते हैं।
लक्ष्य हमेशा टीम की जीत होता है। जब टीम जीत रही होती है, तो सभी खुश होते हैं। अगर आपको मौका नहीं मिलता है, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपना काम पूरी ईमानदारी से करें। ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ तभी कड़ी मेहनत करते हैं जब सबकी नजरें आप पर हों। जब कोई नहीं देख रहा हो, तब भी आपको मेहनत करते रहना चाहिए।’’
View this post on Instagram
Shreyas Iyer ने साधा बीसीसीआई पर निशाना!
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस पॉडकास्ट में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी, क्योंकि अय्यर ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में कमाल की बल्लेबाजी की थी, और भारत को फाइनल में पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया। इसपर अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि,
‘मेरे जीवन में कई पड़ाव आए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं सीधे इस तरह सोचने लगा, लेकिन जाहिर है, रिजेक्शन भी आई है। असफलताएं भी मिली हैं। उतार-चढ़ाव भी आए हैं। जिंदगी एक रोलर कोस्टर की सवारी की तरह रही है। इसलिए, इन सब से मैंने बहुत कुछ सीखा है।’
क्या अय्यर थे टीम में जगह के हकदार?
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप 2025 में जगह नहीं मिलने के बाद चयनकर्ताओं को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कई पूर्व खिलाड़ी भी इस मामले में अय्यर के सपोर्ट में उतरे, और सोशल मीडिया के जरिए बीसीसीआई से लगातार कठोर सवाल पूछे।
लेकिन, जब टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल घोषित किया गया तो, उस समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने चौंकाना वाला बयाना था। उन्होंने कहा था कि ''वह किसकी जगह लेते? यह उनकी गलती नहीं है, न ही हमारी। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।’’
हालांकि, इस बयान के बाद अगरकर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, क्योंकि अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम ना सिर्फ शीर्ष 15 खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं था, बल्कि उन्हें अंतिम 20 प्लेयर्स की लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया था।
गिल-पंत को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रेस्ट, श्रेयस अय्यर कप्तान तो ये खिलाड़ी उपकप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर