श्रेयस अय्यर कप्तान, तिलक-यश दयाल को बड़ा मौका, 12 खिलाड़ियों का डेब्यू तय, एशिया कप 2023 में ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया

author-image
Rubin Ahmad
New Update
15-member Team India announced for Asia Cup, shreyas iyer got captaincy

Team India: पाकिस्तान में इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन किया जाना है. जबकि टीम इंडिया (Team India) अपने सारे मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी. जो कि श्रीलंका में हो सकते हैं. एशिया कप के शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि इसकी शुरूआत 31 अगस्त से हो सकती है. एशिया कप शेड्यूल इस हफ्ते रिलीज किया जा सकता है. वहीं उससे पहले बीसीसीआई भी टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकता है तो आइए जानते हैं कि एशिया कप 2023 में के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है?

Team India की कप्तानी में हो सकता बड़ा फेरबदल

publive-image Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला BGT में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस दौरान उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत बीसीसीआई की थी. जिसके बाद अय्यर टीम से बाहर चल रहे हैं.

इस समय वह बेंगलुरू के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी या NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. अय्यर तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उनकी एशिया कप में कप मे कप्तान के रूप मे वापसी हो सकती है. क्योंकि रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है ताकि रोहित अक्टूबर में खेले जाने वाले विश्व कप पर अपना पूरा फोकस कर सकें.

यशस्वी और रिंकू के पास बड़ा मौका

publive-image

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. जहां भविष्य में युवा खिलाड़ियों की बिग्रेड देखने को मिल सकती है. उसमें सबसे बड़ा नाम यशस्वी जायसवाल औरि रिंकू सिंह हैं. जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को हलर्ट कर दिया कि आप हमे ज्यादा समय के लिए नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों एशिया कप 2023 के दल में शामिल किया जा सकता है. उनके अलावा बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को एशिया कप में चुना जा सकता है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें मौका दिया गया है. उनके पास इस दौरे पर हिरो बनने का पूरा मौका होगा. जबकि चयनकर्ता आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, सुयष शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में जगह दे सकते हैं.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम: शिखर धवन (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जीतेश शर्मा, तिलक वर्मा, संजू  सैमसन, सरफराज खान, राहुल तेवतिया, राजत पाटीदार, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, यश दयाल, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, सुयष शर्मा.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज को जीत दिलाएगा 54 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ विंडीज टीम में हुआ शामिल

team india shreyas iyer asia cup 2023