Gautam Gambhir: गौतम गंभीर आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए है. गंभीर 2024 आईपीएल के लिए केकेआर में मेंटर के रूप में शामिल हुए है. इससे पहले वह लखनऊ सुपरजायंट की टीम का हिस्सा थे. अपने मार्गदर्शन में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने एसजी को प्लेऑफ़ तक पहुंचाया था. लेकिन आगामी सीजन से पहले वह अपनी पुरानी टीम में शामिल हो गए . केकेआर से जुड़ने के बाद पूर्व खिलाड़ी ने टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने टीम की कमान 30 साल के खिलाड़ी को सौंपी है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Gautam Gambhir ने केकेआर का कप्तान बदल दिया
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर बनने के बाद टीम मैनेजमेंट ने एक अहम फैसला लिया है. टीम ने 30 साल के श्रेयस अय्यर को दोबारा कप्तान बनाया है. आपको बता दें कि अय्यर चोट के कारण पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में नितीश राणा को कप्तान बनाया गया. लेकिन एक बार फिर वह लीडरशिप रोल में नजर आने वाले हैं. अय्यर के कप्तान बनने के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को उपकप्तान नियुक्त किया है.
अय्यर पीठ की चोट के कारण नहीं खेल सके
पीठ की चोट से उबरने के बाद अय्यर ने सितंबर-अक्टूबर में 2023 एशिया कप में क्रिकेट एक्शन में वापसी की और पिछले महीने भारत को 2023 विश्व कप फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान मध्यक्रम ने टी20 फॉर्मेट में भी वापसी की और अब वह आईपीएल में भी वापसी करेंगे. श्रेयस अय्यर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के केकेकार के मेंटर बनने के बाद टीम ने अय्यर को अपना कप्तान घोषित कर दिया है.
पिछले सीजन में केकेआर सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी
गौरतलब है कि केकेआर (KKR)आईपीएल 2023 की प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर थी. उसने 14 मैच खेले और 4 में जीत हासिल की. 8 मैचों में केकेआर को हार का सामना भी करना पड़ा. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह ने बनाए थे. रिंकू ने 14 मैचों में 474 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए. रिंकू का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा.
ये भी पढ़ें :न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, रिंकू सिंह को मिला पहला मौका