श्रेयस अय्यर के लिए शुरू हुए संकट के दिन, 120 दिनों के लिए लगा बैन! इस वजह से नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। खराब फॉर्म के कारण उनके लिए भारतीय टीम (Team India) में जगह बना पाना मुश्किल होता जा रहा है। टेस्ट टीम में उन्हें आखिरी बार साल की शुरुआत में देखा गया था।

इसके बाद वह वनडे और टी20 क्रिकेट से 2023 से ही बाहर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली। अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक और बड़ा झटका लगा है। वह 4 महीनों के लिए एक बड़ी वजह से टीम से बाहर हो गए हैं।

Shreyas Iyer को लगा बड़ा झटका

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए एक बुरी खबर है। उनपर एक तरह से 120 दिनों का बैन लग गया है। और इसी वजह से इस बल्लेबाज को अगले साल यानी 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकेगा। दरअसल, टीम इंडिया इस साल टेस्ट मुकाबले ज्यादा खेलती हुई नजर आएगी।

टेस्ट में अय्यर की वापसी किसी भी तरह से नहीं होती दिखाई दे रही। वहीं, टी20 में उनकी वापसी मुश्किल है। ऐसे में वह वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन भारत वनडे क्रिकेट 2025 में खेलेगी। यानी की श्रेयस अय्यर 4 महीने बाद ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट में फ्लॉप शो

पिछले कुछ घरेलू मुकाबलों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला शांत रहा। उनके पास दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया में दावेपारी पेश करने का मौका था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 मुकाबलों में 25.67 की औसत से 154 रन ही बनाए। इससे पहले वह डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाने से चूक गए थे।

Shreyas Iyer का वनडे में शानदार रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी इसलिए आसान हो सकती है क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अब टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज फरवरी 2025 में इंग्लैंड के साथ खेलनी है। इस सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 62 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 47 की औसत से 2421 रन हैं। अय्यर के नाम अबतक 5 शतक और 18 अर्धशतक है।

यह भी पढ़ेंः KKR करेगी इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन

यह भी पढ़ेंः ‘भारत से पाकिस्तान फिक्सिंग कर हारता है..’, IND vs PAK मैच पर ये क्या बोल गया ये पाक दिग्गज, बयान से सनसनी