दूसरे टी20 मैच में बैटिंग ऑर्डर में हुए बदलाव पर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, इसके पीछे की वजह का किया खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer ने दूसरे टी20 मैच में दिनेश कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह परिस्थितियों को देखते हुए कुछ रन चुराने (स्ट्राइक रोटेट) करने के लिए किया गया था। हालांकि टीम के कप्तान और कोच की यह रणनीति काम नहीं आई और अक्षर रन बनाने के लिए संघर्ष करता रहा। 17वें ओवर में उनके आउट होने से भारत का स्कोर छह विकेट पर 112 पर आ गया। आइए जानते हैं कि इसे लेकर श्रेयस अय्यर ने क्या कुछ सफाई दी है...

Shreyas Iyer ने दूसरे टी20 मैच में बैटिंग ऑर्डर में हुए बदलाव को लेकर दी सफाई

Shreyas Iyer

12 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम के कप्तान ने अक्षर पटेल को भेजा था और उनका ये एक्सपेरिमेंट बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। इसके बाद से ही टीम पर कई सवाल उठे। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मैच के बाद इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस (Shreyas Iyer) ने मैच के बाद कहा,

'हमने पहले भी ऐसी रणनीति अपनाई थी। अक्षर जब क्रीज पर उतरा तो हमारे पास सात ओवर बचे थे। वह एक-दो रन ले सकता है और स्ट्राइक रोटेट कर सकता है। इसके अलावा तब किसी को क्रीज पर उतरकर पहली गेंद से हिट करने की आवश्यकता नहीं थी। डीके (कार्तिक) ऐसा कर सकता है, लेकिन वह 15 ओवर के बाद हमारे लिए अधिक फायदेमंद रहा है, जहां वह क्रीज पर उतरते ही लंबे शॉट खेल सकता है।'

Shreyas Iyer ने कार्तिक के प्रदर्शन को लेकर दिया बयान

dinesh karthik

श्रेयस (Shreyas Iyer) ने तर्क दिया कि इस विकेट पर रन बनाने के लिए कार्तिक को भी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा,

'यहां तक ​​कि शुरुआत में उन्हें (कार्तिक) भी रन बनाने में थोड़ी मुश्किल हुई। इस मैच में विकेट ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। जहां तक इस रणनीति का सवाल है तो हम आगे भी इसे अपनाएंगे। अगर मैच पर गौर करें तो मुझे लगता है कि इस विकेट पर 160 रन का स्कोर थोड़ा दबाव में डालने के लिए वास्तव में अच्छा होता, लेकिन हम उससे 12 रन कम थे।'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने नाबाद पारी खेली थी। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कार्तिक के नॉटआउट 30 रन से भारत छह विकेट पर 148 रन तक पहुंच पाया। आपनी नाबाद पारी के दौरान दिनेश ने दो छक्के और दो चौके जड़े थे।
shreyas iyer IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA T20 2022