"मेरे साथ कॉफी पी लेता तो सूर्यकुमार की तरह शतक मारता", बॉलीवुड हसीना ने Shreyas Iyer से लिए मजे, सोशल मीडिया पर दी नसीहत

Published - 21 Nov 2022, 06:22 AM

shreyas iyer

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बीते रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 65 रनों से अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच के हीरों रहे सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस मुकाबले में प्लेइंग एलेवन में शामिल किया. लेकिन अय्यर बल्ले के साथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए. जिसके बाद श्रेयस अय्यर की फ्लॉप बल्लेबाजी पर बॉलीवुड हसीना ने इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए मजे लिए हैं.

इस बॉलीवुड हसीना ने Shreyas Iyer की फ्लॉप बल्लेबाजी पर लिए मजे

shreyas iyer
shreyas iyer

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ कहे जाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने विकेट गंवाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरे मुकाबले में 13 रन रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि उनकी विकेट किसी गेंदबाज ने नहीं बल्कि हिट विकेट होकर खुद गंवा दिया. जबकि इस मुकाबले में 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रनों की धुआंधार पारी खेली.

जिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल अश्वनी अहीर (Ashweenee Aher) का श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की खराब बल्लेबाजी पर मजे लेते हुए इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी शेयर की है. जिसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल अश्वनी अहीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ''श्रेयस अय्यर अगर मैच से पहले मेरे साथ कॉफी पी लेता तो वह भी SKY (सूर्यकुमार यादव) की तरह शतक मारता." जिस पर फैंस अपनी प्रतिकिया दे रहे हैं.

Ashweenee Aher
Ashweenee Aher

अपने होट अवरतार के लिए सुर्खियों में रहती है अश्वनी अहीर

Ashweenee Aher
Ashweenee Aher

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल अश्वनी अहीर (Ashweenee Aher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी हर तस्वीर से फैंस का ध्यान आकर्षित करती हैं. उनका बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पंसद आता है. वह इंस्टग्राम पर अपनी तस्वीरें फैस के बीच साझा करती रहती हैं. ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया बल्लेबाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बल्लेबाजी कमेंट कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

और पढ़े: इस एक्‍ट्रेस की वजह से सानिया मिर्जा और शोएब के रिश्ते में आई दरार

Tagged:

shreyas iyer IND vs NZ 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर