Shreyas Iyer: विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के दिन आजकल अच्छे चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका गई टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में शामिल श्रेयस के लिए अब IPL से भी बड़ी खबर आई है. IPL के अगले सीजन यानी आईपीएल 2024 से पहले उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में उनका कद पहले की तुलना काफी बढ़ गया है.
Shreyas Iyer को मिली कमान
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं. IPL 2024 के पहले टीम ने श्रेयस को कप्तान नियुक्त किया है. अय्यर 17 वें सीजन में बतौर कप्तान नजर आएंगे. श्रेयस इंजरी की वजह से आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान नितीश राणा (Nitish Rana) को सौंपी गई थी. राणा अगले सीजन में टीम के उपकप्तान होंगे.
Shreyas Iyer reappointed as KKR captain.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2023
Nitish Rana to be the Vice Captain. pic.twitter.com/Np7cwMSZis
2022 में कोलकाता से जुड़े
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कप्तान के रुप में देखा जाता है. मुंबई के इस धुरंधर बल्लेबाज को IPL 2022 से पहले हुई नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 12.25 करोड़ में खरीदा था और कप्तान बनाया था. इसके पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए थे और अपनी कप्तानी में डीसी को 2020 के फाइनल में पहुँचाया था.
श्रेयस अय्यर का IPL करियर
हाल ही में अपना 29 वां जन्मदिन मनाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने IPL में 2015 में डेब्यू किया था. IPL करियर में अय्यर ने अबतक 101 मैच खेले हैं और 101 पारियों में उनके बल्ले से 31.55 की औसत से 19 अर्धशतक लगाते हुए 2776 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 96 रन है. IPL में उनके बल्ले से 99 छक्के और 237 चौके निकले हैं. विश्व कप के बाद IPL 2024 में भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर होगी.
ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट कोहली बना ये 25 साल का खिलाड़ी, 98 की स्ट्राइक रेट से ठोके 116 रन
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें