चैंपियस ट्रॉफी 2025 से इन 2 खिलाड़ियों का बाहर होना तय, अब तो किसी भी हाल में नहीं मिलेगा 15 सदस्यीय टीम में मौका! 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shreyas Iyer and KL Rahul may be out of Team India for Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेज़बानी में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. आखिरी बार ट्रॉफी साल 2017 में इंग्लैंड में खेली गई थी. पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब को अपने नाम किया था. वहीं इस बार होने वाले टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा बनने जा रही हैं.

भारतीय टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. हालांकि आने वाले मेगा इवेंट में टीम इंडिया से 2 खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है. ये खिलाड़ी अपनी हालिया फॉर्म से टीम प्रबंधन को प्रभावित करने में विफल रहे हैं.

Champions Trophy 2025 से कटेगा पत्ता!

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)से पहले भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है.
  • इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियो को भी मौका दिया गया था. लेकिन अब तक खेले गए 2 मैच में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाज़ी से खासा निराश किया है.
  • उन्होंने खेले गए मुकाबले में कमाल नहीं दिखाया. अगर आने वाले कुछ मैच में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहता है तो टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों को बाहर कर सकता है.

ऐसा रहा है दोनों का प्रदर्शन

  • राहुल ने पहले मैच में 31 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में खासा निराश किया था. इसके अलावा दूसरे मैच में तो राहुल दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
  • वहीं अय्यर की बात करें तो इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ने पहले मैच में 23 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में वो श्रीलंका के खिलाफ 7 ही रन बना पाए. उनका हालिया प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

विश्व कप 2023 में संभाला था मोर्चा

  • भारत की मेज़बानी में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में अय्यर और राहुल ने भारत के लिए दमदार बल्लेबाज़ी की थी. दोनों ने मिलकर विरोधी गेंदबाज़ों को खूब परेशान भी किया था.
  • राहुल ने 75.33 की औसत के साथ 452 रनों को अपने नाम किया, जबकि अय्यर ने 66.25 की औसत के साथ 530 रन बनाए थे. हालांकि अगर ये खिलाड़ी जल्द ही फॉर्म में नहीं लौटे तो इन्हें भारतीय टीम से बाहर भी होना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप 2026 तक के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम

team india kl rahul shreyas iyer Champions trophy 2025