BCCI की हर बात मानने के बावजूद बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी, अब गलती से भी क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में चयनकर्ता नहीं देंगे मौका

Published - 02 Mar 2024, 09:59 AM

shreyas iyer accepted everything said by bcci in odi world cup 2023 but he did not get central contr...

BCCI: भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लापरवाही बरतते हुए नजर आए. IPL 2024 से ठीक पहले कुछ प्लेयर्स ने रणजी से दूरी बना ली और फुल आईपीएल मूड में नजर आए. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उन प्लेयर्स का यह रुढ रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपना चाबुक चला दिया.

लेकिन, एक खिलाड़ी ने बोर्ड की हर बात मानते हुए अपना जीवन ही नहीं करियर को भी दांव पर लगा दिया था. कड़े दर्द में इंजेक्शन के जरिए विश्व कप 2023 में अपनी सेवाएं दी. उन सब के बावजूद भी उस प्लेयर पर बोर्ड की गाज गिरी. मानों ऐसा लगता है कि BCCI ने करियर खत्म करने का मन बना लिया है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.

वनडे विश्व कप 2023 में इस प्लेयर ने BCCI की मानी हर बात

bcci official broke silence on the whole why shreyas iyer did not get central contract
BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्श किया. जिसके दम पर टीम इंडिया ने फाइनल का तक का सफर तय कर सकी. चोट से वापसी करने के बावजूद भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विश्व कप में शानदार वापसी की.

श्रेयस ने 11 पारियों में 530 रन बनाए. उनका औसत 66.25 और स्ट्राइक रेट 113.24 का रहा. उन्होंने ICC टूर्नामेंट के लिए IPL 2023 खेलना भी कैंसिल कर दिया था जो अपने आप में किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है. उनके इस समर्पण से दिखता है कि वह देश के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. इस बात का खुलासा RevSportz ने किया.

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने विश्व कप खेलने के लिए आईपीएल 2023 को छोड़ दिया. सर्जरी के बाद भी, उन्होंने विश्व कप 2023 में वापसी की. उन्होंने दर्द से मुक्त होने के लिए 3 कॉर्टिसोन इंजेक्शन लिए और फिर भी सेमीफाइनल और फाइनल के दौरान दर्द में नजर आए. उसके बाद अय्यर ने फिर टी20I श्रृंखला, दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला, रणजी मैच खेला और टेस्ट बनाम इंग्लैंड जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लिया.

कुछ ऐसा रहा है अय्यर का करियर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साल 2017 में भारत के लिए पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला था. तब से वह लगातार भारतीय टीम के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 22 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं. जबकि 59 वनडे मैचों में 5 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 2383 रन बनाए हैं. वहीं अय्यर को 51 टी20I खेलने का मौका मिला. जिसमें उनके नाम 1104 रन दर्ज है.

यह भी पढ़े: IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट से पहले शुभमन गिल को पिता ने दी स्पेशल ट्रेनिंग, नेट पर कराई जमकर प्रैक्टिस, तस्वीरें वायरल

Tagged:

indian cricket team team india shreyas iyer bcci
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर