Shreyas Iyer: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज़ दौरा समाप्त हो चुका है. दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे और T20I सीरीज़ पर पूरी तरह से भारत का कब्ज़ा रहा है. 7 अगस्त को भारत और मेज़बान टीम वेस्टइंडीज़ के बीच पांचवा और आखिरी T20I खेला गया.
जिसमें भारत के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक नए ओपनर के रूप में उभर कर आए. अय्यर ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी का आगाज़ किया. ऐसे में श्रेयस के ओपन करने पर क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है.
Shreyas Iyer के ओपन करने पर आकाश ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछले कुछ समय से नए-नए खिलाड़ियों से पारी का आगाज़ करा रही है. इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा जैसे कई खिलाड़ियों को बतौर ओपनर ट्राई किया गया है. ऐसे में जब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आखिरी T20 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ओपन किया तो क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा कि हाल फ़िलहाल में भारत ने इतने ओपनर्स को ट्राई किया है कि अब वह गिनती भी नहीं कर पा रहे कि कितने ओपनर्स का प्रयोग किया गया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा,
"हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में कप्तानी की क्योंकि रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। उनकी अनुपस्थिति में इशान किशन को मौका मिला जो काफी अच्छी बात है। श्रेयस अय्यर को इस मैच में ओपन करने का मौका मिला। मैं अब काउंट भूल गया हूं कि भारतीय टीम पिछले 12 महीने में कितने खिलाड़ियों से ओपन करा चुकी है। इस बार इशान किशन के साथ श्रेयस अय्यर ओपनिंग कर रहे थे."
श्रेयस अय्यर ने जड़ा ओपनिंग करते हुए अर्धशतक
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आखिरी T20 में प्रमोट करके ओपनिंग के लिए भेजा था. ऐसे में अय्यर ने यह मौका दोनों हाथों से कबूल किया और पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपन करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 160 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 64 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे.
लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों से ओपन करवाने के पीछे का कारण बताते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह अपने प्लेयर्स को फ्लेक्सिबल बनाना चाहते हैं ताकि मौका आने पर वह किसी भी पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी कर सकें.