इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गंभीर चोट का शिकार हुए श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) के आईपीएल 2021 (IPL 2021) को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है. दरअसल आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के को-ऑनर पार्थ जिंदल (Parth Jindal) ने हाल ही में अय्यर की चोट को लेकर बड़ी अपडेट देते हुए ये संकेत दे दिए हैं कि, इस साल पूरे सीजन से कंधे की चोट के चलते वो बाहर हो सकते हैं.
ऐसे में इस खास रिपोर्ट के जरिए हम बात करेंगे उन 4 प्लेयर्स की, जो इस साल के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन अय्यर की जगह खिलाड़ियों के तौर पर फ्रेंचाइजी इनसे संपर्क साध सकती है. कौन से होंगे ये 4 खिलाड़ी डालते हैं, उन पर एक नजर...
हनुमा विहारी
साल 2019 में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को हैदराबाद की टीम ने नीलामी के दौरान खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए साल 2020 में उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. लेकिन पिछले साल विहारी ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. 2021 की नीलामी में भी उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया, और एक बार फिर वो अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
ऐसे में कहा जा सकता है कि, श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) अगर टीम से बाहर होते हैं, तो मीडिल ऑर्डर में उनकी जगह हनुमा विहारी को दिल्ली कैपिटल्स उतार सकती है. हालांकि इससे पहले भी वो दिल्ली का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से उन्हें फ्रेंचाइजी ने 2019 में रिलीज कर दिया था.
हालांकि हाल ही में विहारी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन सिडनी टेस्ट मैच की चौथी पारी में वो चोटिल हो गए थे और तभी से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस मुकाबले को ड्रॉ करवाया था, ऐसे में उनकी इस क्षमता के आधार पर दिल्ली उन्हें अय्यर की जगह खिलाड़ी के तौर पर दे सकती है.
हिमांशु राणा
इस लिस्ट में दूसरा नाम डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हरियाणा के खिलाड़ी हिमांशु राणा (Himanshu rana) का नाम शामिल है, जिन्होंने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 4 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने चारों मुकाबलों में मध्य क्रम में 36.25 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 145 रन बनाए थे.
इस दौरान राणा बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 75.91 का रहा था. हालांकि 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अपना नाम इस साल के आईपीएल की नीलामी में भी दिया था, लेकिन वो अनसोल्ड हो रह गए थे. लेकिन अगर श्रेयस अय्यर 14वें सीजन से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स इस हिमांशू राणा को खिलाड़ी के तौर पर अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतार सकती है.
हालांकि भले ही राणा ने इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनके मिडिल ऑर्डर के प्रदर्शन के आधार पर फ्रेंचाइजी उन्हें इस साल मौका दे सकती है. क्योंकि इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा था. 6 मुकाबलों में उन्होंने 40.60 की शानदार औसत से बल्लेबाजी की थी.
केदार देवधर
डोमेस्टिक फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज केदार देवधर वडोदरा (Kedar devdhar) टीम की तरफ से खेलते हैं, उन्होंने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता था. दरअसल इस टूर्नामेंट में वडोदरा की तरफ से उन्होंने कुल 8 मैच खेले थे, और 69.80 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 349 रन बनाए थे.
उनका स्ट्राइक रेट 113.68 का था. सैयद मुश्ताक के अलावा हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में भी हरियाणा की तरफ से 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें 33.00 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 165 रन बनाए थे. इस दौरान जाधव का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 87.76 रहा था.
डोमेस्टिक में उनकी मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की क्षमता को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की जगह उन्हें खिलाड़ी के तौर पर टीम में मौका दे सकती है.
विष्णु सोलंकी
इस लिस्ट में चौथे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं विष्णु सोलंकी (Vishnu Solanki) की, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के बाद विजय हजारे टूर्नामेंट में भी जमकर बल्ले से तहलका मचाया था. उन्होंने वडोदरा टीम की तरफ से इस साल सैयद मुश्ताक लीग टूर्नामेंट में कुल 8 मुकाबले खेले थे. 8 मैच में उन्होंने 53.40 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 267 रन बनाए थे.
इसके बाद हाल ही में विष्णु सोलंकी का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में भी गूंजा था. उन्होंने वडोदरा की ओर से 5 मैच में 67.00 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 335 रन बनाए थे. इसमें उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक भी निकले थे.
मध्य क्रम में जिस तरह का प्रदर्शन सोलंकी का रहा है. उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि, अगर श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) टीम से बाहर होते हैं, तो ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ी विष्णु को दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम से जोड़ सकती है.