IND vs NZ: क्या Shreyas Iyer होंगे दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा? मिला ये जवाब

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shreyas Iyer will get chance in second test match

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़कर दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. इसी के साथ ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट की चिंता को भी बढ़ा दिया है. क्योंकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही. ऐसे में ये सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिरी उनके टीम में वापसी के बाद क्या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दूसरे मुकाबले में जगह मिलेगी या नहीं. इस मसले पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज साइमन डुल (Simon dull) और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय डेब्यूटेंट बल्लेबाज को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने दिया सुझाव

Shreyas Iyer

भारतीय टीम की ओर से पहली बार टेस्ट मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. पहले टेस्ट में सीनियर बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जहां रन बनाने में नाकाम रहे वहीं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिग्गजों का दिल जीत लिया. अब ऐसी खबरें हैं कि उन्हें मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है.

दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की वापसी के बाद किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ सकता है और ऐसे में क्या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में मिलेगी इसे लेकर चर्चा जारी है. अब न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज साइमन डुल और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, चयनकर्ताओं को 'वफादारी' से दूर रहना चाहिए और अपने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका देना चाहिए.

साइमन डुल का दावा, ऐसा नहीं हुआ तो चयनकर्ता बड़ी गलती करेंगे

Simon dull on shreyas iyer

इसके साथ ही इन पूर्व खिलाड़ियों का ये भी कहना है कि, अय्यर को दूसरे टेस्ट में रहाणे की जगह मौका दिया जा सकता है और वहीं पुजारा को मुंबई में एक आखिरी मौका मिल सकता है. इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल ने कहा,

'वफादारी सिर्फ एक तय वक्त तक चलती है. उन्होंने पुजारा और रहाणे के प्रति काफी वफादारी दिखाई है. पुजारा ने 37 पारियों में नंबर तीन पर शतक के साथ बल्लेबाजी की है और रहाणे का औसत लगभग 50 से गिरकर 40 से नीचे आ गया है.

मुझे लगता है कि उनके पास अपना समय है और आप श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खिलाड़ी को नकार नहीं सकते जब उसने शतक बनाया और फिर अर्धशतक. कोहली नंबर 4 पर और अय्यर नंबर 5 पर और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो चयनकर्ता गलती कर सकते हैं.'

दूसरे टेस्ट के लिए खिलाड़ियों का चयन दुविधा का विषय- लक्ष्मण

VVS Laxman on shreyas iyer

इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि इस भारतीय टीम में यह संभावना नहीं है कि कोच राहुल द्रविड़ या कप्तान कोहली रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देंगे. उन्होंने इस पर अपनी राय देते हुए कहा,

'हां, जिस तरह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी की जिस तरह से उन्होंने पारी को बचाया उसके कारण यह एक कठिन विकल्प होने जा रहा है. सुबह के सेशन में जिस तरह से कुछ बल्लेबाज आउट हुए यह निश्चित रूप से चयन को लेकर दुविधा है.'

shreyas iyer vvs laxman IND vs NZ Test Series 2021