Team India vs New Zealand के बीच कानपुर टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद तक भारत के जीतने की उम्मीद थी, मगर बदकिस्मती से मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। मैच में भारतीय टीम ने कीवी टीम को 284 रनों का लक्ष्य दिया था। ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से जीत दर्ज कर लेगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और भारत जीत से एक कदम दूर रह गया। न्यूजीलैंड ने अडिग बल्लेबाजी की और 165-9 रन बनाए। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं मैच में बने 13 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में।
IND vs NZ Stats Review 13 Record
1- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इस मैच को ड्रॉ किया। घरेलू सरजमीं पर 2018 के बाद घरेलू सरजमीं पर ये भारत का पहला ड्रॉ मैच रहा।
2- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा।
619 - कुंबले
434 - कपिल देव
417 - अश्विन*
417 - हरभजन
3- टिम साउथी न्यूजीलैंड के पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने दो बार मैच में 8 विकेट लेने का कारनामा किया है।
बेंगलुरू (2012) सफेद भारी चेक मार्क
कानपुर (2021) सफेद भारी चेक मार्क
4- Shreyas Iyer टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
5- Shreyas Iyer डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक व दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
6- टेस्ट डेब्यू में 150+ रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने श्रेयस अय्यर।
एल अमरनाथ (1933)
शिखर धवन (2013)
रोहित शर्मा (2013)
श्रेयस अय्यर (2021)*
7- एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं अजिंक्य रहाणे।
2021 में 8*
2015 में 6
2014 में 5
9- टेस्ट डेब्यू में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले 7वें खिलाड़ी बने Shreyas Iyer।
प्रवीण आमरे (1992)
आरपी सिंह (2008)
रवि अश्विन (2011)
शिखर धवन (2013)
रोहित शर्मा (2013)
पृथ्वी शॉ (2018)
श्रेयस अय्यर (2021)*
10- लाथम का ये 22वां और भारत के खिलाफ सातवां अर्धशतक रहा।
11- टॉम लाथम ने तीसरी बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ का स्कोर बनाया।
12 - साल 2010 के बाद टॉम लाथम भारत में एक टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। पहले शेन वॉटसन, मोहाली टेस्ट (126 और 56) का नाम आता है।
नाथन एस्टल (103 और 51*) अहमदाबाद, 2003
क्रेग मैकमिलन (54 और 83*) अहमदाबाद, 2003
टॉम लाथम (95 और 52) कानपुर, 2021*
13- दूसरे विकेट के लिए समरविल और लाथम ने 31.1 ओवर तक बल्लेबाजी की। इसी के साथ ये जोड़ी भारत में चौथी पारी के दौरान दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा ओवर्स खेलने वाली दूसरी जोड़ी भी बन गई।